1 minute motivational story in hindi | Story on hope in hindi
Story on hope:- किसी Time एक बहुत बड़ा जंगल था,जिसमें जानवरों की भरमार थी,एक बार उस जंगल में तीन बड़े शेरों का अधिकार हो गया.ये तीनों शेर बहुत ही खतरनाक थे.
इनके रहते जानवरों की संख्या में तेजी से कमी आने लगी,जानवरों की भरमार ने इनकी भूख कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी थी,इनका आतंक पूरे जंगल के लिए और वहां रहने वाले जानवरों के लिए खतरा बन गए थे.
सभी जानवर परेशान थे किया भी जाए तो किया जाए, ऐसे में तो सारा जंगल ही जानवरों से खाली हो जाएगा,जंगल से बाहर जाओ तो लोग मार देंगे। एक दिन सभी जानवरों ने दुखी होकर एक सभा बुलाई
और फैसला किया कि अगर वो शेर हमारा ऐसे ही शिकार करते रहे,तो हमारी हस्ती ही मिट जाएगी क्यों न हम हर रोज किसी एक या दो को उनके पास उनके भोजन के रुप में भेजें.
इससे हमारा शिकार होना भी कम हो जाएगा और कुछ राहत भी मिलेगी,तभी इनमें से एक बंदर ने कहा कि सुनो अगर मैं तुम सब को इन शेरों से आजाद करवा दूं तो क्या आप सभी मुझे अपना राजा बनाएंगे.
इस बात पे पहले तो कुछ जानवर हंस पड़े,तो कुछ ने सोचते हुए कहा कि हां उन जालिमों का निवाला बनने से तो अच्छा है हम तुम्हें अपना राजा बना लें.
तो आखिर बंदर की बात मान ली गई,तो बंदर ने सभी जानवरों से कहा कि कैसे भी करके अपने आप को अपने अपने घर में रखो जब शेर आएंगे तो मैं खुद उनसे निपटुंगा। सभी ने बंदर की बात मानी
पर एक दो जानवरों को बंदर के राजा बनने से दिक्कत थी। उन्होंने बंदर की बात नहीं मानी और एक दिन शेरों के घेरे में आ गए। तभी वहां बंदर आ गया और बोला “राजा जी, राजा जी।”शेरों ने उसकी तरफ देखा और गुस्से से कहा “क्या
हुआ तुझे भी हमारा भोजन बनना है,क्या? चल आजा तेरी भी इच्छा पूरी कर देते हैं।”तभी बंदर हिचकते हुए डरता हुआ बोला।”आप यहां भोजन की दावत लूट रहे हैं और दूसरी तरफ कोई आपसे आपका राज्य छीनना चाहता है
भोजन तो बाद में भी हो जाएगा पहले अपना सम्मान बचाइए। बंदर की बात ने शेरों को हैरत में डाल दिया वो बंदर को अपने साथ दुश्मन की तरफ हो लिए । वहां जाकर देखा तो कोई नहीं था.
शेरों के गुस्से में पूछने पर बंदर ने कहा “जनाब वो जो सामने कूंया है उसमें है। पास आकर देखा तो कूंया बहुत गहरा था। शेरों के पूछने पर बंदर ने कहा आप आवाज तो दीजिए वो वापिस आपको उत्तर देगा
“एक शेर कूंए की तरफ मुंह करके जोर से दहाड़ा,तो वापिस उसी की आवाज सभी को सुनी शेरों को गुस्सा आया तो तीनों ने एक एक करके छलांग लगा दी। तीनों शेर आपस में ही कुछ पीडा में तो कुछ अंधेरे में लड कर मर गए
इस तरहं बंदर ने अपनी चालाकी से सभी जानवरों का जीवन बचा लिया, और हमेशा के लिए वहां से चला गया। क्योंकि उसने तो बस कर्म करना था.
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
Without this, Guys Humble Request for you if you like these 1 minute motivational story in hindi then please share with Family members.
In the other words, please share with teachers and share with classmates after then click on the below social media icon share on social media.