विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच | Short motivational speech in hindi for students
Motivational speech lines :- “तेरे बढ़ते कदम तेरी कामयाबी की निशानी हेैं “
अपने अंदर की चिंगारी को विशवास की हवा देकर जनून की ज्वाला से आगे बढ़,तेरे साकारातमक तूफान के आगे नाकरातमकता की आधियां सर झुका कर खडी होगी.
भले हीं तेरे चलने पर Galat Soch के पत्थर और गढ़े तुझे परेशान करेंगे,तेरा रास्ता दुगर्म बनाएगे,पर तेरी मंजिल को तुझे ये और भी मजबुत बना देगें,बस तूं चलता जा बिना यह सोचों की मेरे रास्तें में कितनी परेशानीयां आऐगी.
———————
तुझे मिलने को तेरी मंजिल तुझ से ज्यादा उतावली होगी.
इसे पढ़े :- Motivational speech hindi mein | छात्रों के लिए प्रेरक भाषण
इस बात पर खूबसूरत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी लाइन याद आ गई अरज किया है.
“मुदते गुज़री तुझे हमसे बिछडे | पर तेरी महक आज भी जमाने | को महका रही है “
Muddate guzri tujhe ham se bichhade | par teri mahak aaj bhi jamane |ko mahaka rahee hai.”
तेरे आने का पता कुछ लोगों को kuch logo ko था,पर तेरे जाने की खब़र पूरी दुनियां को khabar puri duniya ko होनी चहिऐ, ये जहां तेरे जाने के सोग में डूबे.
1.कुछ ऐसे करके जाना बाद में भी याद रखें ऐ जमाना
2.वक्त की करद हर कोई करता है कोई ऐसी उदरहारण पेश कर की वक्त तेरी कदर करें.
3.तेरे नाम से नहीं तू तेरे कर्म से पहचाना जाऐगा.
परस्तिथि के अनुसार खुद को बदल हालत के आगे मत झूकना सच और ईशवर के आगे हीं झूकना खुद को भगवान मत समझना
1.किसी की सहयता करके भूलना सीख।
2.कही से भी मिले ग्यान को ग्रहण कर।
3.गयान को बॉट।
4.अपनी सोच को आज़ाद कर।
5.खुद आज़ादी महसूस कर।
6.लोगों को नाकारमतकता से आजाद करने की कोशिश् कर ।
उनको और अपने विचारों से वेदना पैदा कर, किसी मुझराऐ चेहरेsad face को रौनक दे बहार की तरहां और फूलों की तरहां मुस्कारहट दे,ऐ भी एक तरहां की जीत है. सपने dream देखकर भूल जाने वाले लाखों हैं पर उन्हे पूरा करने वाला तू लाखों में से एक है।
” लक्ष्य बडा है तो क्या हुआअकसर चराग अन्धेरे को पर ले आते है।”
तुझे खुद पर भारेसा होगा,तो तेरी बात में दम होगा,लोग डारने वाले को डारते है,जब भी बाहर जाना घर लौंटने से पहले एक काम ऐसा जरूर करना.
कि घर आकर आईने में अपनी शक्ल देख सको खुद से नज़र मिला सको,तुम्हे खुशी महसूस हो खुद पर नाज हो.
अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसी मिसाल बनना की वो तुम्हे सनमान दे और समाज उन्हे सनमान दे।
1.तू दिन रात एक कर।
2.तू सूरज बना।
3.अपने अन्धोरे में पडे सपनों को रोशनी दे
4.आलस त्यौग और साहसी बन,
आँखो में आँखे डालकर देखनाा सीख गलती, मत देहरा कोई ऐसा काम मत कर जिस से बाद में पछताना पडे।
aksar mar jaate hain mehanat par hasne vaalepar unhe kya pata ki hakeekat pahale ekmajaak hee hotee hai”
तेरी मेहनत teri mehnat पर जमी हुई धुल को तेरी महेनत hard work की बारिश का पानी ही साफ कर सकोगे,तेरी बातों मे सचाई का वजन होगा,तो तेरा नाम होगा तू जीतने के लिए लड़ना पर हार ही खूद भी करना।
क्योंकि because हारने का जिगरा harne ka jigra हर किसी के पास नही होता, सभी जीतने की इच्छा रखते है महान वहीं जो हार कर भी जीत जाऐ,लोग तेरी मेैं से नही दिल से इज्जत करें।
बनने की कोशिश करना.
banane kee koshish karana”
if you like this post then please share with friends and family members and write comments.आपको रचना कैसी लगी नीचे लिखें और यदि पसंद आई तो औरों के साथ साझा करें.
Thanks For Reading | Team:- Punjabicommentsclub.com
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
क्यां सच में मोटिवेशनल स्पीच हमारे अंदर हिम्म्त पैदा कर देती है
अगर आप अच्छे विचारों को अपने अंदर लागू करते हो तो उनका असर होगा और आप बूरे रास्ते की बजाऐ अच्छे रास्ते को चूनोंगे