+26 प्रेरणात्मक उद्धरण || motivational speech for depression in hindi

हम से बडे कहते है और यह सचाई भी है की इंसान गलतीयों को पुतला है,आप चाहे किसी ओफिस में पीयन की नौकरी कर रहे हो यां फिर किसी और पद पर हो अगर आपसे गलती होती है.

तो अक्सर कहा जाता है की चलो कोई बात नहीं गलती इंसान से हीं होती है,आगे से ऐसा ना हो गलती को सुधार लेना अक्सर इंसानी जीवन में अक्सर सुनने को मिलता है।

ऐसे हीं अगर आप किसी कलास के छात्र हो चाहे इसमें आप आंठवीं कलास के छात्र हो यां फिर सांतवी कलास को यां फिर किसी कॉलेज के छात्र हो गलती आपसे भी होती है.

अब बहुत से लोग यह सोचगे की हम Student लोगों से भला क्यां गलती होगी यां फिर उनकी जानकारी के लिए बता दे,अगर आप आंठवीं कलास में फेल हो गए यां फिर आप Collage Student हो आप बीऐ में से फेल हो गए.

+26 प्रेरणात्मक उद्धरण || motivational speech for depression in hindi | हिम्मत देने वाली बातें
punjabicommentsclub.com

तो यहीं आप की गलती है,आपसे ऐसी कोई ना कोई गलती जरूर होई होगी,जिसकी बजा से आप Class में से फेल हो गए,ऐसे में अगर आप कोई छोटा-मोटा बिजनेस जैसे कि गांव में आप कोई भी छोटा लघु उद्योग चला रहे हो.

या फिर आप किसी मुकाम तक पहुंचने के लिए उदाहरण के तौर पर हम आपको मिसाल दे मोटी सी अगर आप एक Youtuber अब बहुत से ऐसे पाठक होंगे जिनको नहीं पता होगा कि Youtuber किसे कहते हैं?

उन सब लोगों की जानकारी के लिए बता दें,कि जो लोग यूट्यूब पर काम करते हैं उनको Youtuber बोला जाता है,तो इसमें चाहे आप लड़की हो लड़का हो सामने वाले को देख कर आप अगर Youtube channel स्टार्ट करते हो.


➡  इंसानियत | भाषण के लिए विषय | best topic for speech 


तो शुरुआत में आपको कोई नहीं जानता और आपकी जो वीडियोस है उनको कोई नहीं देखता जबकि जिसको देखकर यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था,उसके सब्सक्राइब और उसकी जो views है वो काफी ज्यादा आते हैं.

 

लेकिन,आप उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते तो मन में बहुत सारे सवाल पैदा होगे और आप निराशा होते हो,कि मेरा चैनल पता नहीं क्यों नहीं चल रहा,ऐसे ही बहुत सारे छोटे – छोटे कार्य होते हैं.

 

जब लोग मंजिल को पाने के लिए Hardwork कर रहे हैं,दिन-रात वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते फेल हो जाते,तो कहीं ना कहीं मन में नेगेटिव ऊर्जा पैदा होती है,कि हम नहीं कर पाएंगे.

 

तो बहुत सारे लोग इसी वजह से अपने पांव पीछे खींच लेते हैं,ऐसा नहीं करना चाहिए तो इसमें अगर आपको कोई दिलासा दे,तो इंसान में पहले से दुगनी ताकत आ जाती है. आज का आर्टिकल आप में एक नई एनर्जी पैदा करेंगी  प्रेरणात्मक उद्धरण अगर आप फेल हो चुके हो किसी भी कार्य में.

 


इसे पढ़ेे :-   +3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi

इसे पढ़ेे :-    समझदार मुखिया | Real Life Inspirational Short Stories In Hindi


 

क्योंकि ऐसे प्रेरणादायक भाषण हारे हुए हारे हुए इंसानों के लिए एक दुआ का काम करते हैं,जैसे कि एक मरीज डॉक्टर के पास जाता है डॉक्टर उसको मेडिसन देता है,इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके अंदर हिम्मत आएगी तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ.

+26 प्रेरणात्मक उद्धरण | motivational speech for depression in hindi

 

खुद को कर तू इतना मजबुत की कोई
भी हार तेरा मंजिल तक पहुंचने से तेरे होसले
को ना तोड सकें.

 

यह मत समझना की शांत है हम
जब भी आऐगे …………….. तुफान बन कर आऐगे.

 

मुझे पता है की मैं जीत जाउॅगा
फिर भले हीं मैं 1000 हज़ार…………….. बार फेल हो जउॅ
कोई परवाह नहीं.

 

साफ सुधरे कपड़े पहन लेने से आदमी
अच्छा नहीं बन जाता …………….. मजा तो तब
है जब आप अंदर से अच्छे बने.

 


इसे पढ़े :-  3 हौसला बढ़ाने वाले सुविचार

आप पढ़ रहे हो हिन्दी में हिम्मत देने वाली बातें


 

दुसरों के प्रति मन में जल
तुमको …………….. तुम्हारी अपनी मंजिल तक
पहुंचने नहीं देती

 

जिस दिन आपने दुसरों को प्रति जलन को
खत्म कर के…………….. अपने अंदर की गलतीयों
को सुधार लिया समझले तुम Jeet गए.

 


इसे पढ़े :-  2 लाइन प्रेरणादायक शायरी


 

अपने आपको चॉद की तरहां रखे
जैसे वो …………….. बिना किसी भेद — भाव से रौशनी
बांटता है….आप उसी तरहां गयान बाटे.

 

घर से एक बार पांव तो निकाले
रास्तें बहुत हेै.

 

हर र्काया जीरों से शुरू
होता है.

 

 

मंजिल के प्रति कामयाबी
आपके दुबारा…………….. उस मंजिल तक
पहुचने के लिए किऐ …………….. गए संघष
पर निर्भर करती है.

 


आप पढ़ रहे हो हिन्दी में हिम्मत देने वाले विचार 

इसे पढ़े :-  Hosla badhane wali shayari 2 lines punjabi


 

दुनियां में मुशिकल कुछ भी नहीं
आपने …………….. उसको मुशिकल श्ब्द का
नाम दिया है.

 

दुनियां से कुछ हटकर करोंगें
तो विजय …………….. जल्दी होगी.

 

संघष एक ऐसी ताले की जाबी है
जो की आपको …………….. बंद किस्मत के
ताले को …………….. खोल सकती है अगर
ठीक से लग जाऐ तो.

 

नदीं अपना रास्ता खुद तय करती है
अपने नदी जैसा बनना है …………….. या फिर
किसी और जैसा यह आप पर रहेगा.

 

आप पढ़ रहे हो हिम्मत देने वाली बातें जिनको पढ़कर आपके मन को तस्ली मिलेगी मन में एक नई उर्च पैदा होगी,दुसरी और हौसला बढ़ाने वाले सुविचार आपको रीचार्च करने का कार्य करेंगे,उस वक्त पर जब आपका हैसला टूट चूंका होगा,इन्हें पढ़ कर आप उस कार्य को दुबारा आंरभ करने का प्रयास कर सकेंगे.

Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें 

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter