Happy Last Day of Year  

यह शांम और यह घंटे साल 2022 तेरे नाम और तुझे हमारा आखिरी सलाम इस कविता के रूप में

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला, कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

अपने दोस्तों के साथ | पिता जी | माँ जी | बहन | सभी के साथ इस कविता के शेयर करें

कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह गई. कुछ बिन मांगे मिल गई

 शेयर करें

कुछ छोड़ चले गए.. कुछ नये जुड़ गए ..

शेयर करें

 कुछ मुझसे बहुत खफा हुए.. कुछ मुझसे बहुत खुश हुए.

शेयर करें

कुछ मुझे मिल के भूल गये.. कुछ मुझे आज भी याद करते रहे.

शेयर करें

कुछ शायद अनजान थे.. कुछ बहुत परेशान थे..

शेयर करें

कुछ को मेरा इंतजार था..कुछ का मुझे इंतजार था..

शेयर करें

कुछ सही थे कुछ गलत थे, कोई गलती हुई

शेयर करें

तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

शेयर करें

Happy Last Day of Year

शीशें और दिल का टूटना जैसे लहर का पथर  से  टकराना आशिक  का तो  यही  काम  है।

औकात में रहना सीख ऐ दिल वर्ना बडे लोग तुमे अपनी हैस्यित बता देगे।

मैंने उनसे कहा मेरा दिल सच्चा है तो उन्होने कहा तेरा घर कच्चा है।

तेरी तरीफ में मैं क्या कहूॅ लफज नही मेरे पास कुछ बयन करने को।

तेरे मुस्कराने से याद आया  जैसे हमे मुस्कुराए सदियां गुजर गई।

ਤੁਹਾਨੂੰ ਤੇ ਤੁਹਾਡੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਤਹਿ ਦਿਲੋ ਨਵਾਂ ਸਾਲ 2023 ਮੁਬਾਰਕ।

ਹਾਸਿਆਂ ਦੇ ਸੁਰ ਮੁਬਾਰਕ ਖ਼ੁਸ਼ੀਆਂ ਦੇ ਤਾਲ ਮੁਬਾਰਕ।

Thanks