सफल होने के लिए क्या करना चाहिए | kamyab kaise bane in hindi

This article protected by Dmca यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है

जकल हर कोई कामयाबी के kamyabi ke पीछे भाग रहा हैं,हर कोई कामयाब होना चाहता है. लोगों की दौड़ लगी है…..कम्पटीशन का जमाना जो है.असल में कामयाबी है क्या ? kamyabi kya hain इसके सही में मायने क्या है ? क्या यह किसी को पता है.?  मिलती कैसे हैं ? क्या यह सभी लोग जानते हैं ? अगर गहराई में जाएं…..तो इसका जवाब होगा नहीं.


      चलिए,आज बात करते ऐ कि कामयाबी क्या है ? और हम उस पर कैसे पहुचेंगे ? बने रहे हमारे इस आर्टिकल के साथ article ke sath और हां एक बात और बोलेंगे साथ में पानी कॉफी जो भी आपकी कोई मनपसंद चीज हो खाने वाली वो जरूर साथ में लेकर बैठना,क्योंकि बात करने लगे 
घड़ी की तरफ नहीं देखते.



सफल होने के लिए क्या करना चाहिए | kamyab kaise bane in hindi

1.सफलता के पीछे भागना Safalta ke peeche bhagna

 इस दुनिया में world mein बहुत से लोग bhuat se log ऐसे पाए जाते ऐ जो मेहनत करते हैं hard work karte hain दिन रात din raat लगे रहेंगे उन्होंने ना तो शाम का पता  ना सुबह | सुबह से शाम morning to evening कब हो जाती ऐ और शाम से सुबह कब हो जाती ऐ, इस बात का उनको पता ही नहीं चलता, क्योंकि वह काम में इतने डूब चुके होते ऐ.


1.उनकी सोच soch कुछ इस तरह की बन जाती आ,मैं यह बी कर लूं…मैं वह भो भी कर लूं….पर वह सफल होने की वजह वहीं पर रह जाते हैं.

2. जैसे कि jaise ke पांचों उंगलियां एक जैसे नहीं होते,उसी तरह से usi taraha se  कुछ लोग ऐसे भी जो सोचते ने, जैसा चलता है वैसे चलने दो यार, कितनी की भागदौड़ कर ले होगा वही जो भगवान ने bhagwan ne किस्मत में kismit mein लिख दिया.



जहां पर उनकी एक बात में तो दम आ कि होते तो वही है जो किस्मत में लिखा लिख दिया  but कुछ कार्य ऐसे होते हैं.नहीं समझे ? हम आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं.


        मान लीजिये maan lejiye आप सुबह घर से ghar se निकले जिस ट्रेन train की आपने टिकट ticket कटवाई bho ट्रेन आपके हाथ से निकल गई, इसकी वजह या तो फिर आप घर से लेट हो गए, ghar se late ho gaye या रास्ते में कुछ आपके साथ कोई अनहोनी घटना घट गई. आप परेशान होंगे अब मुझे घंटे तक जहां बैठे मेज पर इंतजार wait करना पड़ेगा दूसरी ट्रेन का.

लेकिन क्या आपने सोचा ? जो होता ऐ bho अच्छे के लिए होता ऐ क्या पता वो ट्रेन का आपके हाथ से निकल जाना फिर yeh fir मिस हो जाना आपके लिए अच्छा हो.


अभी आप समझ गए होंगे, लेकिन lekin यहां पर बोलेंगे की माना वहीं होता ऐ जो भगवान चाहते 

1.तो कोशिश करना छोड़ दें ? किस ग्रंथ में लिखा हुआ hain कि इंसान को कोशिश नहीं करनी चाहिए बिना कोशिश kye मंजिल तक पहुंच जाएगा.


2.कौन सी ऐसी किताब में kitab mein लिखा आ कि सपने dream नहीं देखनी चाहिए.


दूसरी और जो लोग मेहनत करते ने पर सफल नहीं हो पाते safal nahi ho pate उनकी समस्या यह कि वह पहले अपने आपको अपनी मंजिल के काबिल नहीं मानते. safalata हमेशा kabil enshaan इंसान के कदम चूमती है अंधेरे में चलाये तीर हमेशा सही ठिकाने पर नहीं लगते. किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसका वर्तमान और भविष्य सोच लेना जरूरी आ.



1.हमेशा सही समय का इंतजार करें hamesha sahi samay ka intezar kare.

2.दरिया रखें dariya rakhen.

3.अपने आप को पत्थर की तरह इतना मजबूत करने apane aap ko patthar ki tarah itna majboot karane.

4.कोई भी आंधी आए परेशानी आए मुसीबत आए तो आप को तोड़ ना पाए koi bhi aandhi aayi pareshani aae musibat aaye to aap ko tod na pae.


इसे पढ़े एक बार :- स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल कोट्स | short inspirational quotes on life

इसे पढ़े एक बार :-Samay par quotes in hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स ऑन टाइम

इसे पढ़े एक बार :-Thought of the day for students in hindi | पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रेरक उद्धरण


2.हार मान लेना Haar maan lena to accept defeat استسلم 

आपको क्या लगता है…..कामयाबी के रास्ते kamyabi ke raste / safalta ke raste पर निकली हो वह रास्ता तीर की तरह सीधा होगा ? यह आप गलत सोच रहे हो भाई….कामयाबी success के संघर्ष में पहले – 2 बहुत से कठिनाइयां problems आऐगी.


समाज society की तो छोड़ो कई बार अपने ही हमारा रास्ता रोक कर खड़े हो जाते ने,कुछ लोग kuch log घर वालों …….बाहर वाले लोगों की बातों में bato mein आ जाते हैं और कुछ लोग इस कारण हार मान लेते ने कि:- 


1.इतना समय हो गया उन्हें संघर्ष करते हुए नाचते हुए.itana samay ho gaya unhe sangharsh karate hue nachate hue. 

2.ना कोई सोने का समय na koi sone ka samay.

3.ना खाने का समय na khane ka samay

4.ना कोई आराम करने का समय na koi aaram karne ka samay.

5.ना किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं na kisi rishtedar se milne ja rahe hain.

हम तो तंग आ गए, हम से नहीं होगा हमें सफलता कभी मिल सकती.



लेकिन,एक बात याद रखना यह सफलता safalta पहले – पहले तो अपनी उंगलियों पर नांच नांचऐगी।अगर आप नाच dance लिए तो आपका बेड़ा पार हो जाएगा ……नहीं तो हार मान कर उसके आगे घुटने टेक देेंगों.

देखो सफल इंसान वही जो :-

1.अपने साथ – साथ वाले की कदर करें. मुश्किल घड़ी में उनकी सहायता करें. 

2.समय के साथ खुद को बदलने की हिम्मत रखता है.

3.दूसरी तरफ यह बात हुई सत्य साबित होती है कि हमें आकर धोखा खाकर ठोकरें खाकर धक्के खाकर की आती है.



जिंदगी में zindagi mein हमेशा प्रैक्टिकल रहने की कोशिश करें, जल्दी किसी पर भरोसा मत करें, kabhi kisi par bharosa mat karo दुनिया बहुत जालिम हर कोई दोस्त भाई नहीं होता और हर कोई दोस्त नहीं होता जहां से भी मिले सीखने को मिलें उसको ग्रहण करें.  


1.अपने खुद के उसूल बनाएं.

2.कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा कि आप उन पर हमेशा चलें. 

3.हर कंडीशन में अपने उसूलों पर अड़े रहे.

4.वादे की जगह कोशिश में विश्वास रखना.

5.कभी किसी से दोगली बातें मत करना.

6.सच बोलने की हिम्मत रखना.

7.खुद को ऐसा बनाना कि आपकी हर बात में भजन हो.


इन गुणों के चलते लोग आपके दीवाने हो जाएंगे.deewane ho jayenge लेकिन जहां पर हम एक बात कहना चाहेंगें सफलता के पीछे इतना भी पागल मत हो जाना, कि आप अपने बीवी बच्चों को apni biwi bachon ko और अपने माता-पिता को apne mata pita ko कभी टाइम time ही ना दे पाए.


ऐसा मत करना बैलेंस बनाकर चलना,आप भी खुश होंगे और आपका जो परिवार है हंसता खेलता वह भी खुश रहेगा.


 

3.मजबूरियां देखना رؤية الدوافع सक्ती पाहून

अक्सरआपने लोगों की जुबान से, फिल्मों के डायलॉग में वो चाहे हिंदी फिल्म हो इंग्लिश मूवी लेकिन जहां पर हम पंजाबी फिल्मों की बात नहीं करने वाले.यह डायलॉग हीरो के मुँह से सुना होगा.

motivational quotes in punjabi images ?   


” गरीब पैदा होना पाप नहीं 
किंतु गरीबी में घुट घुट कर मर जा 
सबसे बड़ा पाप होगा.”

” Gareeb paida hona paap nahi 
kintu gareebi mein ghut ghut kar mar jana
sabase bada paap hoga.”

गरीब आदमी gareeb aadmi अक्सर यही सोचेगा कि उसके पास पैसा है uske paas paisa hai नहीं,जिसकी वजह से वो जिंदगी में कुछ नहीं कर सकेगा, हम तो मजबूर हैं और एक मिडिल क्लास middle class family chhota parivar फैमिली से हैं. लेकिन हम जहां पर आप की सोच पर एक आपसे सवाल पूछना चाहेगें.


आपकी जानकारी के लिए aap ki jankari ke liye दुनिया का कोई भी अमीर आदमी rich men ameer admi उठाकर देख लो गूगल Google पर जाएं उसका इतिहास history चेक करें, पढ़ें उसका पीछे का इतिहास होगा गरीबी और मजबूरी से बड़ा भरा.


उनका नाम नहीं लेना चाहते,आप अच्छी तरह से जानते होंगे,इसमें देखा जाए चाहे फिल्म सटार film actor star को ले लो या फिर किसी बड़े बिजनेसमैन businessmen को.

 
 

आपको अच्छी तरह से पता होगा ? list of bad habits in hindi

1.इंसान बुरे कर्मों से बदनाम ऐ.

2.बुरी सोच से. 

3.अपने घर में.

4.गली. 

5.मोहल्ले में. 

6.शहर में. 

7.गांव में. 

8.समाज में. 

9.दुनिया में.

अगर आप इस बदनामी से पीछा छुड़ाना चाहते हो ?  

1.तो अच्छे और सफल लोगों की राह पर चलो.

2.उनकी संगत करो. 

3.उनके विचार सुनो.

4.उनकी सफलता की कहानियां पढ़ो 

5.वह मत मानना जो उन लोगो किया.

6.बल्कि खुद बोलना अपने आप को उस मुकाम से ले आए.


एक दिन one day ek din वैसे बने, एक बात याद रखना लोग सलाम उसी को करते हैं, लोग पाव उसी के छूते हैं, आशीर्वाद उस इंसान का लेते हैं ……जो सफल होता है और जो अच्छा होता है जिसके सिर पर महानता का मुटख सजा हो.



4.अंधविश्वास. andhvishwas. अंधविश्वास.

इस शब्द को आपने कभी ना कभी तो 

1.आपकी मम्मी से 

2.पापा से 

3.भाई से 

4.बहन 

5.बीवी 

6.बच्चों से 


कभी तो सुनाओ होगा ? चाहे आप एक लड़की हो लड़का दुनिया में चालाक se चालाक ढीठ se ढीठ लोग देखने को मिलेंगे.उनमें से आप एक हो भी सकते हो और नहीं भी.


कुछ लोग ऐसे पाए जाते हैं आंख बंद करके सामने वाले पर भी भरोसा कर लेंगे, जब तक अपनी पूरी स्टोरी story सामने वालों को सुना नहीं देते,तब तक दम  नहीं लेंगे और कुछ लोग इतने चलाक होते आपकी इसी नादानी और आपके से नादान मित्रता friendship का अच्छी तरह से फायदा उठाते एह.


हमने पहले भी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कहा था कि :-

Dosti par shayari in urdu| shayari dosti in punjabi | shayri dosti in punjabi| yaari dosti shayari in punjabi.


” हर कोई हाथ मिलाने वाला 
दोस्त नहीं बन जाता”


1.किसी पर भरोसा जो अंधविश्वास करने की बजाय खुद पर भरोसा करना सीखो.

2.हमेशा अपने आप को मोटिवेट करते रहना चाहिए.

3.हमेशा अपने आप को कंप्यूटर जान लैपटॉप मोबाइल टेबलेट जैसे आप उसको Refresh करते हो ना 
उसी तरह अपने रिफ्रेश करे.



ऐसे लोगों की संगत से | मंडली से दूर रहे जो नकारात्मक सोच से जुड़े हैं.वह आप तो खुद कुछ कर नहीं सकते और ना ही आपको कुछ करने देंगे, अपने अंदर पड़े चिंगारी को थोड़ी सी हवा दे ताकि उसको आग लग सके.


दूसरी तरफ जितना तुम्हारा गली मोहल्ले में विरोध होगा उतनी तुम सफलता की ओर जाओगे.जैसे घोड़े की लगाम होती हैं.वह किसी और के हाथ में ना देने की बजाय खुद के हाथ में रखें. जो भी निर्णय लेना हो खुद ले,ना कि दूसरे द्वारा दिया गया सुझाव पर चलें.


विचारों की गहराई खुद करें अपने विचारों को ऑडिट खुद करें परेशानी को देखकर ढेर ना हो जाए तुम्हारे सपने :-

1.तुम्हें सोने नहीं देंगे.

2.तुम्हें बैठने नहीं देंगे.

3.तुम्हें खाने नहीं देंगे.

4.तुम्हें पीने नहीं देंगे.

5.बस केवल अपनी उम्मीद को उन तक पहुंचने के लिए चंदा रखना.


ईश्वर को हमेशा याद रखना वह तुम्हारे साथ साया बनकर और कभी तुम्हारे विश्वास बनकर हमेशा तुमसे मिलता रहेगा, वह किसी न किसी रूप में तुम्हारे सामने जरूर खड़ा होगा. वह हमारे दर पर एक भिखारी बन कर खड़ा होगा इसीलिए कहते हैं कि जब कोई कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ मत भेजना क्या पता वह भगवान है और आपकी प्रतीक्षा ले रही हो.

 
 
प्यारे जिंदगी बहुत छोटी सी है. चाहे उसको रो कर जी लो, चाहे हंसकर. जीना तुम्हें पड़ेगा मंजिल तक तुम्हें पहुचना पड़ेगा.एक बात हमेशा याद रखना जुलम के आगे कभी मत चूकना. अपना हाथ कभी मत छोड़ना दूसरों की सहायता करना.


“मित्र चाहे सच के साथ कोई गोवा ना हो
किंतु जीत हमेशा सच्चाई की होगी बोले कुछ समय लगे.”


तुम्हारी कामयाबी केवल तुम्हारी कामयाबी नहीं, तुम्हारे परिवार के तुम्हारे मोहल्ले की तुम्हारे शहर और देश की ह. कभी मतलबी / कामचोर मत बनना. हमेशा वही खाना जिस पर तुम्हारा हक ho.

हमारा मकसद आपकी जिंदगी को स्वच्छ और बढ़िया बनाना है. हमारी दुआएं आपके हमेशा साथ रहेगी आप सलामत रहो ईश्वर हमेशा आपको खुश रखे. 


if you like this post then please share with friends and family members and write comments.आपको रचना कैसी लगी नीचे लिखें और यदि पसंद आई तो औरों के साथ साझा करें.


Written by : punjabicommentsclub

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter