प्रेरणादायक कहानी छोटी सी-डॉगी
रचना प्रेरणादायक कहानी छोटी सी -डॉगी, मोहन और डोगी के आस—पास घुमती है.जो की आपको एक सीख { massage} देती है.
कहानी के पात्र | Character
- मोहन || 2 डोगी
प्रेरणादायक कहानी छोटी सी – डॉगी
दीवार पर लगी पूरानी घडी ने सुबह के 6:00 बजे बजने का घंटा बजाया.बाहर से dogi आया,जो की सो रहे मोहन {mohan} की चारपाई {bed } के पास आ खडा हो गया और मोहन को सोते {sleep } देखकर वो भैंकने लगा।
लेकिन, मोहन पर dogi के भौंकने का कोई असर नही हो रहा, bho भैंकते — 2 बाहर की और चला गया,कुछ समय के बाद घडी ने फिर 7 बजने का आलर्म दिया और bho फिर मोहन के पास आकर भौकने लगा।
मोहन ने मुंह से कपड़ा उतारा और गर्दन उठाकर उसकी तरह देखा और फिर सो गया. डोगी ने उसका कपड़ा उतारने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका वापस लौट गयां.
Read more :-
छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद
असल में बात यह कि, वो मोहन को इसलिए बार-बार उठा रहा था, उसके दूध पीने का समय हो चुका था.उसे जोर की भूख लगी थी जिसकी वजह से बार-बार फोन करा था.
लेकिन मोहन उसे नजरअंदाज करके सो जाता था.दीवार पर लगी घड़ी ने सुबह के 8:00 में का अलार्म दिया, कुछ समय के बाद dogi आया और मोहन को जगाने की कोशिश करने लगा.
उसने जैसे-तैसे करके mohan को उठा लिया, मोहन चारपाई {BAD } से उठ कर बैठ गया और अंगड़ाई लेने लगा.सामने दीवार पर लगी घड़ी की तरफ गरदन घुमाकर देखा तो 8:00 बजे कर 15 मिनट हो चुके थे.
डोगी भौंकने लगा और mohan उसके सर पर हाथ फेरने लगा. डॉगी मोहन का पजामा मुंह से खीचने लगा.मोहन बोल नहीं सकता इसलिए वह हाथों के इशारों से उसको समझाने लगा.
Read also
मैं किसान हूं short motivational story in hindi language
kisan mazdoor ekta zindabad wallpaper
बाद में mohan उठा,अलमारी के पास जाकर खड़ा हो गया, उसने डॉगी को इशारा किया कटोरी की तरफ जो कि एक दीवार के पास पड़ी थी.डॉगी भागकर कटोरी की तरफ आया
उसको उठाके वापस मोहन के पास चला आया. बाद में उसने कटोरी में दूध डाल दिया और वो जल्दी-जल्दी दूध पीेने लगा.मोहन ने कटोरी को पूरी तरह से दूध से भर दिया और दूध को वापस अलमारी में रख कर सो गया.
अंत में………
यह कहानी से हमें यह सीख मिलती है,की हमें अगर जीवन में कुछ करना है और कुछ बनना है तो कोशिश करते रहना चहिऐ,अब यहां पर डोगी को देख लों उसको भूख लगी थी,इस लिए वो मोहन को बार— बारे उठाने का प्रयास कर रहा था।
आप भी आपनी मंजिल को पाने के लिए इस तरहां प्रयास करते रहीेऐ,क्यां हुआ एक बार गिर पडे फिर से कोशिश कीजिऐ आपकी जीत होगी।
हम आपसे पछूते है……. यह रचना आपको कैसी लगी.if you like this post then please share it with friends and family members.
1.अच्छी लगी।?
2.आपने इससे क्या सीखा।?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है।?
आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स comment में लिखे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
For more:- https://scriptmotivate.blogspot.com
Follow us:-
https://www.facebook.com/groups/hindishortstory
https://t.me/MotivationHindiShortstory
https://in.pinterest.com/punjabicommentsclubcom
https://www.linkedin.com/in/punjabicommentsclub-com
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.