Chinese elephants| चीनी हाथी | छोटी सीख वाली कहानी
ONE LINE :- यह रचना चीन के जंगलों में घूम रहे हाथियों के बारे में है, जो कहीं ना कहीं हमें एक सीख देती है एक प्रेरणा देती है, पढ़िए आपकी भाषा हिंदी में.
Chinese elephants| चीनी हाथी | छोटी सीख वाली कहानी
चीनी हाथियों के बारे में आपने यूट्यूब पर वीडियो यां फिर किसी न्यूज़ वेबसाइट से सुना होगा…… और यह कई महीने तक इंटरनेट की दुनिया में आर्कशण का केंदू बने रहे……और सभी लोगों की नजर इन के झुंड पर थी.
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें,यह चीनी elephants भटक गए थे,अपने घर से और अपने घर की तलाश मैं हाथियों का झुंड 500 किलोमीटर का सफर तय कर गया.
और यही बात सबको हैरान करती है……….माना जाता है,कि चीन के एक शहर यूनान में थे और वहां से भटक गए और फिर आगे निकल गए, लोगों ने इनको रिहायशी ईलाकों में देखा
और भूख लगने के बाद………. यह खेतों में घूमते नजर आए और वहां पर हरा — चारा खाते देखे, इसके बाद कीचड़ में नहाते हुए हाथियों की तस्वीरें देखने को मिली
इन हाथियों के झुंड पर सभी की नजरें टिकी हैं ………..क्या कर रहे है और कहां जा रहे हैं………एक ईलाके में इन हाथों को आराम करते हुए देखा गया और तस्वीरें इंटरनेट पर खूब #virla हो रही है.
किंतू सोचने वाली बात यह है………कि इन हाथीयों को अपने घर से दूर हुऐ काफी समय हो चूंका है…… क्या 500 किलोमीटर चलने के बाद भी मंजिल मिली है या फिर नहीं ?
लेकिन,जिस तरह तस्वीरों में दिख रहा है………कि हाथियों के झुंड को बहुत आराम की जरूरत है, इसीलिए यह इतनी गहरी नींद में सोए हैं………उनकी लातों में दर्द होगा क्योंकि 500 किलोमीटर चलना बहुत मुश्किल है एक बेजावान के लिए……………..हमारी दुआ है कि इन बेचारे बेजुबान हाथियों के झुंड { chinese elephant } को अपना घर मिल जाए.
इसे पढ़े :- इस कलूयग की यह भी एक सचाई है | सच्ची बातें स्टेटस इन हिंदी download
हमें सीख मिलती है
China elephants का झुंड जो कि अपने घर से भटक गए हैं …………….और अपने घर की तलाश में कई महीनों तक 500 किलोमीटर चलते गए, इन्हें तमाम मुश्किलों का सामना किया होगा …………….जैसे बारिश, आंधी, तूफान, भूख, प्यास, धूप, तमाम मुश्किलों से निकलते हुए आगे बढ़ते गए रुके नहीं.
कुल मिलाकर करने की बात…………….. कि आपको इन हाथियों के झुंड से सीखना चाहिए, अगर आप अपनी मंजिल से भटक गए हो, मंजिल को पाने के लिए जो मेहनत कर रहे हो करते रहे……….. तब तक करते रहे……… जब तक मंजिल मिल नहीं जाती.
दुनिया में कोई ऐसी प्रॉब्लम नहीं जिसका हाल ना निकले …………. और दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं जिसने पहली बार मंजिल हासिल की हो ………… इसलिए आप अपनी मंजिल को पाने के लिए दिन – रात एक करें…………..एक दिन आएगा और आपको अपनी मंजिल मिल जाएगी.
अंत में :- इनके बारे में आप क्या सोचते हो ……….. नीचे कमेंट बॉक्स बना है अपनी राय जरूर दें.
Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.