दिल को छू लेने वाले सुविचार हिंदी में

This article protected by Dmca|यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है  

           दिल को छू लेने वाले सुविचार हिंदी में | हिम्मत देने वाली बातें 


अगर कोई {पक्षी} घोंसला बनाना नहीं छोड़ता, वह अपने {बच्चों} को पालता है यह जानते हुए कि आखिरी समय { last time } में उसके बच्चे उसका साथ नहीं देंगे.

अगर agar logo ki baat kare तो ज्यादातर लोग some people अपने बच्चों को यह सोचकर sochkar पालते हैं कि उनका sahara बनेंगे.


{सहारे का ख्याल} sahare ka khayal मन में रखने वाले लोग sari zindgi puri life सहारा ही ढूंढते रहते हैं,कोई काम करना हो, कहीं जाना हो असल में  सहारे की आदत बहुत बुरी  है. 


दिल को छू लेने वाले सुविचार हिंदी में | छात्रों के लिए प्रेरक भाषण | हिम्मत देने वाली बातें
punjabicommentsclub.com

जहां तक वह लोग सहारा लेते हैं,जिन्हें {खुद पर यकीन} vishvash believe ही नहीं होता,खुद पर विश्वास ही नहीं होता,या फिर उनके पास खुद फैसला नहीं होता. ऐसे लोग {आने वाले समय} में अपनी {पहचान} सदा – सदा के लिए खो देते हैं या फिर उसको खत्म कर देते हैं.


इसे भी पढ़े :- 3 हौसला बढ़ाने वाले सुविचार

इसे भी पढ़े :-  स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल कोट्स | short inspirational quotes on life



1.कामयाबी खुद {लिखो}.
2.खुद प्राप्त करो.
3.{मेहनत} करो. 
4.किसी की आस ना करना.
5.हर काम में {सहारा} ढूंढा छोड़ दो.
6.हर बार {दिमाग का इस्तेमाल} मत करो.
7.कभी दिल की भी सुन लिया करो यार.

सहारा लेना है.positive life quotes.

1.खुद पर {विश्वास} कर लो.
2.अपनी {निर्भरता} का लो.
3.अपनी {हिम्मत} परखो.
4.भगवान भी चाहे मिलेगा.
5.पहले खुद को तो मिलो.

बात वह नहीं कि.

1.आप काबिल नहीं.

2.आपके पास दिमाग नहीं.


इसे भी पढ़े :-  Samay par quotes in hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स ऑन टाइम

इसे भी पढ़े :-  Thought of the day for students in hindi | पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रेरक उद्धरण



बात खुद पर निर्भरता कि है. 

1.किसी की राह देखते – देखते कहीं {देर ना कर}लेना.
2.आजकल जमाना बहुत {चलाक} है.
3.कोई तुम्हारा सहारा बनते-बनते कहीं तुम्हें सहारा बना कर {धोखा} ना दे जाए.
4.आज का समय {कलयुग} है.
5.आज का time किसी पर {विश्वास} करने का नहीं.
6.किसी पर आंख बंद करके विश्वास नहीं कर सकते.

कोई तेरे {साथ} नहीं, इसका मतलब यह नहीं कि तुम {नाराज} होकर घर पर बैठ जा काम तेरा है तो:-

1.किसी पर {उम्मीद} मत रख.
2.किसी के आगे हाथ मत.
3.किसी के आगे हाथ जोड़कर {भीख} मत मांग.
4.यह हाथ {मेहनत} के लिए बने हैं.
5.हाथ जोड़ने हे {मां बाप} के आगे जोड़.
6.भगवान के आगे जोड़.
7.उसे अपना {सहारा} मान.

जो सारी {दुनिया संभाल} रहा है,क्या वह तुझे नहीं संभालेगा,उसे अपने अंदर जगा अपने विशवास और हिम्मत के रूप में.


इसे भी पढ़े :- 10+छात्रों के लिए अच्छे विचार | motivational quotes in hindi text




1.ऐसा कर तुझे {किसी पर निर्भर} ही ना होना पड़े.
2.खुद को {सुधार} और अपनी आंदतों को बदल.

उनसे पूछो जिन्होंनें अकेले {पहाड़ चीर} दिऐ, उनका सहारा कौन था? तुम किसी सहारे की बात कर रहे हो साथी ?

जिनका अपना कोई नहीं {मां – बाप} बचपन में छोड़कर चलेंगे.उन्होंने जीना से इंकार कर दिया.सहारा देने वाले लोग नहीं {ईश्वर} है साथी.

motivational quotes in hindi for success

{जब तक सीने में सांस है
खुद पर विश्वास रखो और पर नहीं} 



{आंधियों} से मत डर,तू खुद को बदल,किसी के सहारे की भुजाएं तू औरों का सहारा बन.इस दुनिया में बुराई जरूर है परन्तु {अच्छाई} ढूंढनी पड़ती है.

तू अच्छा है,तो अच्छा ही रहना बहुत आएंगे तुम्हें बुराई क़े जाम लाने वाले, तू राजा है.तू शेर है और जो दुनिया जंगल शेर.

अपनी {असलियत पहचान} इस कहानी के जरिए यह कहानी तुझे तेरी {असलियत} से से वाक्फि करवाएगी.


एक बार ek baar क्या होता है,एक {बाज का अंडा} लुढ़क कर मुर्गी के अंडे eag में चला गिया. वो उन्हीं में पलता है, मुर्गी के जैसा {छोटी-छोटी उडारी} मारने लगता, एक दिन{आसमान} से एक बाज ने यह सब देखा,वह काफी हैरान था.



उससे रहा नहीं गया,वह सीधे नीचे आया और उसने पूछा अरे यार तुम {मूर्तियों} के बीच क्या कर रहा है? तू बाज है? {आसमान का बादशाह}.

तू इन {मुर्गियों} में रहकर हमारी {कुल का नाम बदनाम} कर रहा है,दूसरा बोला dusra bola नहीं नहीं मैं मुर्गा ही हूं, मैं तुम्हारी तरह आसमान में नहीं उड़ सकता.


दूसरा बाज बोला,देख हम एक जैसे हैं {मुर्गियों} हमसे अलग है.हमारे {पंख} बड़े हैं हम ताकतवर है.तू मेरे साथ चल,दूसरा बोला, मुझे भड़काऊ मत अपना काम करो जाओ जहां से हमने दाना चुगने जाना है.इतने में दूसरे बाज को बहुत गुस्सा आया.

उसने क्या किया जोर से दूसरे बाज की तरफ झपटा और उसे उठाकर {आसमान} में दूर काफी ऊंचाई में ले गए,वह बाज डरने लगा.

कहने लगा,मुझे डर लग रहा है मुझे डर लग रहा है.बहुत ऊपर ले जाकर जब दूसरे {बाज} ने उसे छोड़ा और कहां अपने पंख फैला ओ जल्दी.

और जब उसने अपने पंख फैलाए उसे महसूस हुआ कि उसने {पूरी धरती} को अपने पंखों तरह ढक लिया,धरती पर केवल उसी की परछाई है तब उसे पता चला कि उसका डर सबसे बड़ी {कमजोरी} था. 



दोस्तों {कहानियां} बहुत है,पर बात {खुद में बदलाव} की कभी भी अपने आप को अकेला कमजोर मत समझो, भगवान ने अगर तुम्हें इंसान बनाया है.समझो तुम {सबसे बड़ी ताकत} हो.


1.अच्छा खाओ.

2.अच्छा पहना.
3.वह पहनो जो दूसरों को अच्छा लगे. 
4.अच्छा बोलो और अच्छे कार्य करो.


ऐसी {समाज का भविष्य} अच्छा ही होता है {तुम सुधरोगे समाज सुधरेगा}.


Thanks for Reading| Team punjabicommentsclub.com

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter