युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी-चाय की दूकान
स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू पठकथा रमन जो की सरकारी नौकरी करता है उसके आसपास घुमती है
कहानी के पात्र है
1.Raman | 2.दरसी
युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी-चाय की दूकान
समय :- शांम के 4 बच्चे का
रमन ने अपनी कलाई पर लगी घड़ी को देखा ………… 4:05 मिनट हो चुके है, रमन मन ही मन में सोचने लगा कि यह ना जाने बॉस कमबख्त कब उठेगा ………… और मैं कब जहां से निकलूंगा और कब मेरी चाय की दुकान लगेगी.
रमन मन ही मन में सोचते हैं…………… कि वहां खड़े Customers मेरी चाय की रेडी लगाने का इंतजार कर रहे होंगे ……………और मैं इस कमबख्त बॉस की वजह से एक घंटा लेट हो चुका हूं .
जाकर एक बार फिर देख कर आता हूं ……………क्या पता कमबख्त उठकर अपने घर की तरफ चला गया हो.में रमन बॉस के कमरे से बाहर बैठे पीयन से अपने बॉस के जाने के बारे में पूछता है और पीयन उसको उल्टा हाथ मार देता है.
इनें भी पढ़े : Chinese elephants| चीनी हाथी | छोटी सीख वाली कहानी
इसे भी पढ़े :- ऐसे बचाय मुखियां ने पूरे गांव को समझदार मुखियां की कहानी
रमन…..आज बोस को क्या हो गया …..उठने का नाम हीं न ही ले रहा है।
पीयन…..पता नहीं फोन पर किसी से बात कर रहा है।
रमन……यह घर जा कर भी तो कर सकता है।
पीयन….. तू मशबरा दे अंदर जाकर।
पीयन….. तुमने चाय की दूकान लगाने है जाकर ….आज तूं लेट हो गया।
रमन…… हां इसकी बजा से लेट हो गया।
रमन ने घडी पर समय देखा तो शांम के 5 बज रहे है….उसके बाद उसने नां में सिर हीला दिया।
पीयन…..बचकर रहना।
रमन …..किस के लिए।
पीयन…..सुना है कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ रही है।
रमन …. जब आऐगे तब देखेगें…अभी काहे को टैंशन लेने का।
इनें भी पढ़े – स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू
तभी तो भी BOSS ने घंटी मारी और PEON उठकर अंदर की तरफ चला गया बाद में बाहर आता है और Raman से और से बोलता है कि तू जा सकता है .
रमन बहुत से निकला और घर आ गया, देखा कि बापू चारपाई पर सो रहा है उसने जल्दी कपडे बदले और चाय की रहेडी लेकर पास के गांव में पहुंच गया.
रमन के पहुंचने से पहले ही वहां पर खड़े लोग उसका इंतजार कर रहे हैं, इसकी वजह है कि वह एक दो घंटा लेट हो चुका है, रोमन जल्दी रेडी लगाने लगा,वहां पर खड़े लोगों ने और रमन से पूछा कि वह इतना लेट क्यों हो गया आज.
रमन ….. …. …. बोस हीं नहीं उठा उसकी बजा से लेट हो गया।
बाद में रमन ने जल्दी से चाय बनाई और सभी को दी तो उसको वहीं पर रात के 8 बज गए काम खत्म करने के बाद रमन घर की तरफ निकल गया.
कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरणादायक कहानियों
कुछ समय के बाद वो घर आता है घर में बिजली नहीं मोमबत्ती जग रही है.
दरसी ……कौन है ?
रमन ….. …..मैं हूं बापू बाहर से आया हूं।
दरसी……….. रोटी खा कर सो जा।
कहो को …… .मरता है देर रात तक….तूझे नौकरी मिली है मैज कर।
रमन ……… बापू तुमको नहीं पता……जो बात खुद के काम में है वो नौकरी में कहां।
दरसी……….. देखना उस गांव में एक दिन बडा होटल होगा हमारा।
दरसी………. .तुझे जो खोलना है खोल मुझे नींद आ रही है।
बाद में दरसी सो गया….रमन हिसाब लगाने लगा।
रमन………. आज की कमाई पूरे 1755 रपए की हो गई.
इनें भी पढ़े – Motivational love story in hindi-पर्स
दूसरे दिन सुबह होती है.
Raman पहले की तरह अपने office के लिए निकल जाता है साइकिल उठाकर और वो एक रेलवे ऑफिस में काम करता है,आज उसका बॉस किसी काम से उसको घर ले जाता है.
जिसकी वजह से वह चाय की रेडी नहीं लगा पाता और उधर वहां पर खड़े जो लोग उसके ग्राहक उसका इंतजार करते है,उसके आने का इंतजार कर रहे होते हैं और दूसरा दिन रेडी लगा लेता है.
और फिर 1 दिन ऐसा आता है कि उसको चाय की रेडी से ज्यादा कमाई होने लगती है और आखिरकार वह अपनी JOB थी वह छोड़ देता है और एक दिन वह अपने सपने जो कि गांव में वह चाय का होटल करना चाहता था.
उसको पूरा कर लेता है और आज उसकी जो कमाई है वह 1 दिन की 5000 है, क्योंकि आसपास के गांव के लोग भी वहां पर चाय पीने आते हैं और कुछ आते -जाते लोग भी वहां पर रुकते हैं चाय पीने के लिए.
इनें भी पढ़े – love story in hindi heart touching written | अमनप्रीत
अंत में……..
युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी-चाय की दूकान हमें प्रेरणा देती है कि हमें जिंदगी में {Life mein } किसी एक काम को लेकर नहीं चलना चाहे आप सरकारी जॉब { Sarkari nukari } कर रहे हो या फिर कोई प्राइवेट जॉब { Private Job } साथ में कोई ना कोई पार्ट – टाइम काम { Part Time work } जरूर करें.
अगर आप स्टूडेंट हो { Student ho } किसी कॉलेज { College } के किसी प्राइमरी स्कूल { primary School } के किसी मिडिल स्कूल { Middle School } साथ में कोई ना कोई पार्ट टाइम जॉब करें.
क्या पता आप उसमें इतने कामयाब { kaamyaab } हो जाओ Rmana की तरह कि आपको कोई जॉब ढूंढने जरूरत हीं ना पढे,बात करें रमन की तो वह अगर इसी पर बैठा रहता.
कि मुझे Sarkari nukari मिली ऐ चलो अब मुझे कोई और काम करने की क्या जरूरत है, तो वह शायद चाय का जो होटल ना खोल पाता उसने मेहनत की उसको समय लगा.
एक दिन वह कामयाब हो गया इसीलिए अगर आप कोई भी कार्य कर रहे हो,तो दिल से मेहनत कीजिए उसमें एक दिन कामयाबी आपको जरूर मिलेगी
आप इसके बारे में क्या सोचते हो ?
Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.