स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू

 

स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू पठकथा एक लड़के और बूढी ओेैरत के आसपास घूमती है ……………दोने एक दूसरें को नहीं जानते  बाद में ऐसी घटना घटत होती है ….. ….. ….. पढ़िऐ पढ़ने के बाद बोलगे की …हां कभी — कभी ऐसा भी हो जाता है.

 


इसे भी पढ़े :- छात्रों के लिए हिंदी भाषण | Positive thoughts in hindi

इसे भी पढ़े :- ऐसे बचाय मुखियां ने पूरे गांव को समझदार मुखियां की कहानी

 

स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू | short inspirational stories in hindi |  real life inspirational short stories in hindi
punjabicommentsclub.com

 


स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू

 

This article protected by D.M.C.A| don’t copy for any purpose यह लेख D.M.C.A द्वारा संरक्षित है.किसी भी उद्देश्य के लिए कॉपी न करें.(Google copyright policy) दूसरी तरफ यह रचना पहिले से पंजाबी और हिन्दी अखबार में छूप चूंकी है.


घर से interview के लिए निकला और road पर आकर ऑटो वाले का wait करने लगा,घड़ी पर समय देखा तो 7:00 बजने में 1 मिनट बाकी था.

 


 
यह कहानी आपको हैरान कर देगी – पर्स
 

 

inspirational story in hindi language

दूर Road पर एक auto wala चला आ रहा था,मैंने उसे रोकने के लिए अपना हाथ आगे किया परंतु वो उलटा हाथ मारता हुआ आगे चला गया.मन में केवल एक ही सवाल घूम रहा था कि मैं {इंटरव्यू के लिए} कहीं लेट ना हो जाउ.तभी एक auto rickshaw wala आया मैंने पूछा.

 

भाईयां …….. ….. .. स्टेशन चलोगे क्या ?

बैठ जाइिऐ ……. ….गरदन के ईशारे से आटे वाले ने कहां.

भाईयां .. ….. ….. …थोड़ा तेज चलाना………….नहीं तो मेरी गाड़ी निकल जाएगी.

अरे भाईयां ………… यह पचांस से ऊपर नहीं जाता….. ….. आॅटों चलते बोला

पास ही औरत बैठी थी उसने मेरे से समय पूछा

बेटा …………….. ….. टाइम क्या  है?

7:15 हुए हैं आंटी……. ….. ….. .मैं घडी से समय बताते बोला


तभी अचानक,ऑटो का टाईर फटने की आवाज आई, मैं एक दम डर गया और मेरे पास बैठी वो औरत भी ऑटो वाले ने आॅटो रोंका और नीचे उतर गया,उसके साथ वी मैं नीचे उतर गया .

हे भगवान ………… यह तो टाईर फट गया .

भाईया ……. अब क्या होगा?

कोई दूसरा देख लो.

उसने औरत को भी ऊंची आवाज में कहा.

बहन जी ………… आप आप कोई दूसरा आॅटो देख लीजिए.

 

आप पढ़ रहे हो short inspirational stories in hindi


3 विचार जो आपको हिलाकर रख देगे


मन में एक ही सवाल बार बार घूम रहा था,की यह मेरी पांचवी इंटरव्यू Panchvi interview है,अगर इस बार भी लेट हो गया

तो मेरे हाथ से यह भी निकल जाऐगी.उपर से जो पिता जी की गाली सुनी पडेगी वो अलग.

तभी पीछे से जोरदार आवाज आई…………. मैंने पीछे की तरफ देखा तो ऑटो वाला खड़ा था ऑटो में बैठ गया कुछ ही देर में उसने मुझे  train station छोड़ दिया.

 


अमनपी्त की लव स्टोरी


मैंने  पूछताछ कंन्द्र  railway enquiry room पर गाड़ी के बारे में पूछा कर्मचारी ने 
बताया की गाड़ी आने में 10 मिनट बाकी हैं.

 

तभी एक {छोटी बच्ची} आई,जिसके कपड़े फटे थे और मुझसे {पैसे मांगने लगी} मैंने
परस मे से {5 का नोट} निकाला और उस छोटी बच्ची को दे दिया, उसने कहा.

 

भाईया ……..भगवान तुम्हारा भला करे.

 

जय कहते वह आगे चली गई…………फिर मैं Platform पर आकर खड़ा हो गया,अचानक मेरी नजर एक {लड़की} की तरफ गई जो तेजी से चली आ रही थी.

 

और चली जा रही {बूढ़ी औरत} में लगी दोनों गिर पडी आसपास खड़े लोग भाग कर लडकी को उठाने के आऐ.

 

परंतु बूढ़ी औरत के पास कोई नहीं आया…………वो खुद {उठने की कोशिश} कर रही थी मैं पहले तो खड़ा देखता रहा…………फिर भाग कर {औरत} की तरफ गया और उसको पकड़ कर उठा दिया.

 

मैंने,उसको पास के {एक टेबल} पर बिठा दिया और बैग में से {पानी वाली बोतल} निकाल कर पीने को पानी दिया उसने मेरे सर पर हाथ रख कर मेरा {शुक्रिया} अदा किया.

 

{बूढ़ी औरत} का मेरे बिना किसी ने हाल तक नही पूछा,परंतु {लड़की का हाल} पूछने के लिए लोगों का तांता लगा था.

 

ऐसा लग रहा था…………जैसे पूरा रेलवे स्टेशन के लोग उसके पास पहुंच गऐ हो.

औरत के पूछने पर

मैंने बताया की मैं {इंटरव्यू} के लिए जा रहा था, परंतु अब {गाड़ी और इंटरव्यू} दोनों
मेरे हाथ से निकल चुकी है.

 

औरत ने मुझे प्यार देते कहा की अब घबराने की जरूरत नही है.तुझे मैं अपने यहां {नौकरी} दूंगी,

मैं {थोड़ा हैरान} हुआ.उसने बताया कि उनकी {साबुन बनाने वाली फैक्ट्री} है,उनको एक पढे-लिखे लडके की जरूरत है जो लेन देन का हिसाब-किताब रख सके.

 

तभी एक {काले रंग की गाड़ी} आई {डाइवर} driver ने औरत का समान लीजाकर
गाडी में रख दिया,

उसने मुझे अपना पता लिखवा दिया और मुझे प्यार देते हुए गाड़ी में बैठ कर चली गई.

मैं हैरान था,की कल तक मैं तक मैं {दो तीन हजार वाली नोैकरी} के लिए तरस रहा था
परन्तु आज मुझे दस पंदरा हजार नोैकरी मिल गई.

 

मन में {भगवान का शुक्रिया}अदा किया और{टेबल पर पडे बैग} को उठाकर वहां से
घर की तरफ निकल गया.


अंत में……..

इस छोटी रचना से अपने क्यां सीख अपनी राय जरूर दे नीचे Comments Box में


Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें 

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter