सोचने पर मजबुर करेंगी यह छोटी पटकथा आपको -मां का ताबीज
यह प्रेरणादायक लघु कहानी रजिन्दर और दीपा के आसपास घुमती है,जो farmer है और एक Small Village में रहते है.दुसरी तरफ यह उम्मीद पर कहानी है, जो की आपको एक Massage देती है,आपको एक प्रेरणा देती है ,कोई भी कार्य बडा – छोटा नहीं होता है.
सोचने पर मजबुर करेंगी यह छोटी पटकथा आपको -मां का ताबीज
1.रजिन्दर ………. Rajinder Singh.
2 काका …………….Kaka farmer.
3.आलू …….. …… साईकिल वाला Mother anita.
4.दीपा देवी….. ……रजिन्दर की बीबी.
गांव Roopgarh इसको किसानों का गांव भी कहते है,वो इस लिए की यहां के ज्यादा तर लोग Farmer है और खेती उनकी रोजी – रोटी का एक मात्र सधान है,जो Rich है,उनके पास Traitor और जो गरीब है उनके पास बैंल और वो बैलांे के साथ ही खेती करते हेै.
इस को भी पढ़े :- +3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi
Part no:-02 प्रेरणादायक लघु कहानी
रजिन्दर कुछ ही पल में घर आ गया, जिस गली में उसका घर है वहां गली में बैठा कुता उसको देखकर भैंकने लगा.
रजिन्दर …… “अबे ओ सवरे हमारी रेटी खा कर हमें ही भैंकने लगा ..बेटा आज से तुम्हारी रोटी बंद”
बाद में उसने दरवाजा का कुडा खडकाया,कुछ पल के लिए इंतजार किया की कोई आकर अंदर से दरवाजा खोल देगा,लेकिन कोइ्र नहीं आया उसने दूसरी बार दरवाजा का कुणडा खडकाया फिर कोई नहीं आया और आखिर में वो दीवार से कुद jump कर अंदर आ गया.
कहीं को पास दीवार के कोने में रख दिया और पास पडी Bed पर आकर बैठ गया,तभी अंदर उसे उसकी बीबी दीपा देवी आई.
दीपा देवी ……….“अरे …आप अंदर कैसे आ गए?..मैंने तो अंदर से दरवाजा बंद किया था।”
रजिन्दर चारपाई पर लेटते बोला
“दीवार कुद कर अंदर चला आया …तुम लोगों को #tiktok टिकटोक से फूरसत मिले तब नां जब देखों इस में गुसी रहती हो…कोई काम धन्धा है नहीं.
यह लड़कियां किस तरहां की गंदी हरकते करती है …अपने आपको महशूर होने के लिए की देख कर खुद को शर्म आती है…और घर वालों को यह नहीं पता की हमारी लड़की किस तरहां की गंदी वीडियों डाल रही है।
दीपा अंदर की तरफ जाती — जाती बोली
“ऐ जी …आप काहों को अपना मुड खराब करते हो ….जो करेंगा सो भारेंगा।”
बाद में दीपा पानी का गिलास लेकर आई.
दीपा …“ऐ जी …पानी पी लों।”
रजिन्दर …”गडे वाला है नांं।?
दीपा …..हां बाबा हां ।
रजिन्दर जैसे ही पानी – पीने लगा तो देखा की पानी में मंखी मरी है रजिन्दर नां में सिर हीलाने लगा.
रजिन्दर ………..मुझे लगता है तुम अभी टिकटॉक पर हीं घूम रही हो।
दीपा …………. ” किया हुआ जी।”
रजिन्दर …… ” खुद देख लों।”
दीपा ………….” हाऐ राम जी ..मंखी कहां से आ गई।”
रजिन्दर ………” कितनी बार बोला है …काम आॅखों खोल कर किया करों…जब देखों #टिकटॉक में गुसी रहती हों।”
कुछ समय के बाद वो पानी ले आई.
दीपा ………….” ऐ जी गुस्सा काहे को होते हो …मैं नया पानी लाती हूं।…….अभी- अभी खबर #news चल रही है की #टिकटॉक की जानी मानी लड़की ने खुदकुशी कर ली है…यह भी ख़बर है की उसको काफी सारे यांनी की 10- 12 लाख के आस पास फॉलोवर्सो थे……और एक मैं हू जिसका कोई भी फैन नहीं है।”
रजिन्दर …” बढ़ा में जाऐ तुम्हारा टिकटॉक समझी “
बाद में वो चारपाई पर लेट गया.
रजिन्दर .. ….. ” यह लों मां का तबीज दीवार पर टॉंग दों।”
रजिन्दर ने जैसे ही जेब में हाथ डाला उसको जेब में ताबीज नहीं मिला,ऐसा होने से उसके मुंह का एक दम रंग उढ गया।
रजिन्दर ……………. ” मां का ताबीज कहां चला गया।”
दीपा .. ………… ” क्यां हुआ जी ?”
रजिन्दर ………. ” मां का तबीज लगता है कहीं गिर गया। “
दीपा …………….. ” हाऐ राम जी ..कहीं गिर तो नहीं गया रास्तें में।’
रजिन्दर ………….” ऐसा हीं लगता है…मैं खेत जाता हूं।”
दीपा ………………….” मैं भी चलती हूं।”
Part no:-03 short inspirational stories with morals in hindi
दोनों खेत पहुंच गए Evening time है,वहां आस पास कोई नहीं,दोनों ने खेत में मां का तबीज को ढूढ़ना चालू start कर दिया,ऐसा करते उनको शांम से अंन्धरा हो गया और वो खाली हाथ उदास मुंह लिए घर लोट आऐ.
इस को भी पढ़े :- गांव का स्टेशन | very short inspiring stories in hindi
पास पडी चारपाई पर Rajinder आकर सो गया और Deepa अंदर की तरफ चली गई। सुबह होती है,रजिन्दर उठा और पास के पेड से दांतन ली और उसको मुंह में डाल कर खेत की तरफ चला गया. After the some time वो खेत आ गए.
रजिन्दर ………… ” कहा जा सकता है तबीज…मैंने कभी भी उसको अपने आप से दूर नहीं किया…लेकिन आज पता नहीं कैसें।”
बाद में उसने दांतन की हाथ मुंह धोने के बाद बैठ गया समाने एक औरत चली आ रही है।
रजिन्दर … ” यह कहीं दीपा तो नहीं …लगता है चाय लेकर आ रही है महारानी।”
कुछ समय के बाद दीपा वहां पर आ गए हाथ में चाय का बरतन है दोनों ने चाय पी।
बाद में वो दोनों फिर से ढूढ़ने लगे और ऐसा करते करते सुबह से शांम हो गए आखिर कार वो दोनों थक कर वहीं खेत में बैठ गऐ।
रजिन्दर …………… मुझे नहीं लगता की हमें मिलेगा।”
दीपा ……………. नहीं हम ढूढ़गें…………….मरते दम तक हम ऐसे हिम्म्त नहीं हार सकते।”
दीपा ……………. एक बात बताऐ …….तुमने खेत में काम करते समय लॉक्ट जेब से निकाला था कियां।”
रजिन्दर ………………” हां देखा तो था…मुझे लगता है की वापिस जब मैं उसको जेब में डालने लगा तो वो जेब में नहीं डला।”
दीपा ……………….. तो तबीज यहीं पर होगा….इसके बिना और कहीं नहीं गिर सकता।”
आप पढ़ रहे हो inspiring short stories with moral in hindi
वो दोनों फिर से ढूढ़ने लगे ऐसा करते-करते उनको दोपिहर हो गई आखिर हार मिल गया।
दीपा …………… ” अरे यह रहा देखों।”
रजिन्दर जो की हिम्म्त हार कर एक तरफ बैठ गया था भाग कर उसके पास आया।
रजिन्दर ……. “हां ..मिल गया भगवान का धन्यावाद….चलों अब घर चलते है।”
बाद में दोनों खेत से घर की तरफ चले गए अंन्धरे ने अकाश को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिया था।
अंत में … motivational speech in hindi written.
अगर आप रजिन्दर की तरहां हिम्तत हार demonetisation कर बैठ गए,तो आप जो बनना चाहते हो वो आप नहीं बन सकते।
अगर दीपा भी रजिन्दर की तरहां हार मान लेती तो उनको लॉकट कभी नहीं मिलता,लेकिन उसने हिम्म्त नहीं हारी वो लगी रही।
क्योंकि उसको विशवास believe था,की वो एक दिन लॉक्ट को ढूढ़ लेगी और उसी तरहां आपने चलते जाना है अपनी मंजिल की तरफ एक नां एक दिन आप पहुंच जाउॅगे।
हम आपसे पछूते है…यह रचना { hosla badhane wali short story | motivational story in hindi} आपको कैसी लगी.if you like this post then please share with friends and family members.
1.अच्छी लगी।?
2.आपने इससे क्या सीखा।?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है।?
आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स में लिखे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.