Motivational love story in hindi-पर्स

Motivational love story in hindi-पर्स पठकथा रानी और अमन के आसपास घूमती है ……………दोने एक दूसरें को नहीं जानते और बाद में अच्छे दोस्त बन जाते है…………………. लेकिन ऐसा क्यां हुआ की रानी को अमन की यह बात अच्छी लगी पढिऐ ………………..आपकी भाषा हिन्दी में।

Motivational love story in hindi-पर्स कहानी के पात्र   

1.Rani  | 2. Aman.

Motivational love story in hindi-पर्स | शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल
punjabicommentsclub.com

 

 

घने बादलों ने अकाश में अंधेरा कर रखा है,तभी घड़ी ने सुबह के 7:00 बजने का अलार्म दिया…….. अमन नीकर बनियान के साथ कमरे से बाहर निकला.

घर में मैं अकेला ही रहता है और उसके माता -पिता बचपन से उसको छोड़ कर चले गए थे.

उसने गर्दन को  उठा कर ऊपर की ओर देखा तो घने बादल छाए हुए हैं…….ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश समझ लो कभी होने वाली है.


इसे भी पढ़े – love story in hindi heart touching written | अमनप्रीत


अमन………………… लगता है आज बारिश चलो अच्छा है गर्मी से थोड़ी बहुत तो राहत मिलेगी.


बाद में वह नहा – धोकर काम पर जाने के लिए तैयार हो जाता है….. उसने जल्दी-जल्दी खाना डब्बे में डाला और और जो जोले में डालकर साइकिल के हैंडल के साथ बांध दिया.


उसके बाद उसने दोनों कमरे के दरवाजों को ताला लगाया और और साइकिल उठाकर….. घर के बाहर आ गया.उसने घर के मेन दरवाजे को ताला लगाया ….. ….. ….. लेकिन बाद में माथे पर हाथ मारते हुए वह दरवाजे को एकदम खोलते ….. अंदर की तरफ जाता है.


और दीवार पर लटक रहे छाते को उठाकर एकदम बाहर चला आया……. छाते को कंधे पर डालकर साइकल उठाया और रेलवे स्टेशन की तरफ निकल गया.


इसे भी पढ़े – स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल कोट्स | short inspirational quotes on life


short motivational love story in hindi 

{गांव का रेलवे स्टेशन}

अमन ने रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड पर साइकिल को खड़ा किया और बाद में ताला लगा कर चाबी को पेंट की जेब में डाल लिया.

परंतु पेंट की जेब फटी होने की वजह से चाबी पैंट की जेब से निकलकर पांव पर आ गिरी उसने एकदम चाबी को और कमीज के ऊपर वाली जेल में डाल दिया.

अमन ट्रेन में चढ़ गया…… और कुछ समय के बाद गाड़ी चल पड़ी. टीटी ट्रेन में बैठे सवारियों की टिकट चेक करता हुआ आगे निकल गया.आगे जाकर ट्रेन अगले शहर में रूकती है.


यह एक छोटा कस्बा है…… ट्रेन में से कुछ सवारियां उतरती हैं और कुछ चड़ जाती है, सभी सीटें फुल हो जाती हैं, लेकिन जिस सीट पर अमन बैठा होता है.

उस सीट पर केवल एक औरत और अमन बैठा है बाकी सीट खाली है …….. आगे जाकर ट्रेन रुकती है और एक खूबसूरत लड़की.… जिसने पंजाबी सलवार कमीज पहनी है.

 

हाथ में छाता लिए हुए train में चढ़ती है उसी डब्बे में aman बैठा है………… कुछ समय के बाद ट्रेन चल पडी और अमन इधर-उधर सीटों की taraf देखने लगी तां की कोईं खाली सीट नजर आए और वह उस पर बैठ जाए.

 

फिर उसकी नजर अमन पर पड़ते हैं …………जिसके साथ में खाली सीट पड़ी है…… रानी उस पर आकर एकदम बैठ गई…. अमन ने उसकी तरफ गर्दन घुमा कर देखा और बाद में बाहर की तरफ देखने लगा.

 

उसने पर्स और किताबों को बगल में रख लिया…. 1 घंटे के बाद अगला स्टेशन आता है……. और रानी उठी लेकिन पर्स वहीं पर भूल गई और स्टेशन पर उतर गई.

 

ट्रेन आगे चली जाती है…………. कुछ समय के बाद अगले स्टेशन पर train रुकी और जैसे ही अमन उठकर उत्तर ने लगा……. तो उसकी नजर पर्स पर पड़ती है.

 

अमन…….. लगता है वह लड़की पर्स को जहां पर भूल गई.

 

अमन ने पर्स उठाया और वहां से नीचे उतर गया…………पर्स में से एक छोटी कॉपी निकाली अमन कॉपी के पन्नों को पलट कर देखने लगा शायद उसे कुछ उस लड़की का अता – पता मिल जाए ताकि वह copy को पहुंचा सकें.

अमन…….. कैसे पता लगेगा इस लड़की के पते का.

अमन कॉफी के पन्ने पलट कर देखने लगा…. शायद उसको लड़की का अपना पता लग जाए उसकी नजर कॉपी पर लिखी मोबाइल नंबर पर पड़ी.


अमन…… चलो नंबर तो मिला अब उसको फोन करके बोल देता हूं कि मैडम आप अपनी कॉफी को भूल गए…… मैं जहां स्टेशन पर खड़ा हूं आकर अपनी कॉपी ले जाए.

 

अमन ने नंबर को जैसे हीं डायल किया किंतू वो बंद था,उसने एक बाद फिर से नंबर को लगाया नंबर फिर से बंद बता रहा था,उसने एक बार फिर देखा लेकिन फिर फोन बंद आ रहा था.

 

अमन……….. अब क्यां करें…..कैसे पता चलेगा।

उसने फिर से copy  को देखा तो अचानक एक page पर उसको …..रानी के घर का पता मिल गया.

अमन……….. श्कर है घर का पता मिल गया।

 

अमन उसके घर को ढूढ़ने के लिए वापिस उसी train में चढ़ गया और पीछे जाकर उतर गया रानी का घर एक कस्बें में था और अमन उस कस्बे में कभी नहीं आया थां पहिले।


कुछ समय के बाद { after the some time ] गाडी आकर अगले station पर रूक गई अमन उतर गया और उसके house को ढूढ़ने लगा,उसने रानी के घर का पता एक दो आदमी से पूछा, लेकिन किसी ने उसको सही पता नहीं बताया, ऐसे करते-करते evening हो जाती ऐ और अमन घर की तरफ लौट आता है.

 


इसे भी पढ़े – प्रेरणादायक कहानी छोटी सी-डॉगी


 

इधर रानी अपने घर में उस पर्स को ढूंढ रही है जो कि और aman  के पास है, सामने छोटी सी बिल्ली एक कटोरी में दूध पी रही है.

 

रानी …………………… पता नहीं मेरा पर्स कहां चला गया लगता है गाडी में ट्रेन में रह गया.  

सुबह होती है,अमन हमेशा की तरह घर से निकला और रानी के घर को ढूंढने लगा, लेकिन इस बार भी उसको रानी का घर नहीं मिला और थक हार कर अपने घर पर चलाता है.


तीसरे दिन, आखिरकार उसको रानी के घर का पता एक आदमी ने बता दिया, उन्होंने सीधे उस घर की तरफ जाता है. घर के दरवाजे पर एक बोर्ड लगा हेै………. लेकिन,उस पर जो अक्षर लिखे हुए हैं वह पढ़ने के लायक नहीं है.अमन ने दरवाजे को खटखटाया तभी अंदर से रानी बाहर आती है.

 

अमन…….. जी नमस्ते.

रानी……… नमस्ते….. कहिए क्या काम है ?

अमन…….. आपका पर्स उस दिन ट्रेन में रह गया वह देने के लिए आया था यह लीजिए.


रानी………    अरे मैं उसको घर पर ढूंढ रही थी…….. सोचा कि मुझे नहीं मिलेगा.

अमन……..  .मैं 2 दिन से आपके घर का पता ढूंढ रहा था,बड़ी मुश्किल से आपके घर का पता मिला है

रानी……….. आइए आप बाहर क्यों खड़े हो आइए ……अंदर बैठे कुछ चाय पानी लीजिए.

अमन…….. जी नहीं बस धन्यवाद फिर कभी.

रानी………  वापस करने के लिए आपका धन्यवाद.

अमन…….. कोई बात नहीं.

बाद में अमन चला गया, और रानी ने दरवाजे को बंद कर लिया.

 


अंत में……… 

यह कहानी से हमें यह सीख मिलती है,की हमें अगर जीवन में कुछ करना है और कुछ बनना है तो कोशिश करते रहना चहिऐ,अब यहां पर  अगर अमन कोशिश ना करता.

अगर उसके दिल में इमानदारी ना होती तो वह कभी भी रानी के पर्स को वापस नहीं कर पाता….रानी का घर ढूंढने के लिए लगा रहा और अंत में उसने रानी का घर ढूंढ लिया.

अमन की तरह हमें भी अगर कोई काम कर रहे हैं तो उसको इमानदारी से करना चाहिए कोशिश करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है

 


हम आपसे पछूते है……. यह रचना Motivational love story in hindi-पर्स आपको कैसी लगी.if you like this post then please share it with friends and family members.

1.अच्छी लगी।?
2.आपने इससे क्या सीखा।?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है।?

आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स comment में लिखे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।

 


For more:- https://scriptmotivate.blogspot.com

Written by : punjabicommentsclub 

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter