[2021] Time motivational story in hindi- लॉकडाउन

One line :-

रचना [2021] Time motivational story in hindi – लॉकडाउन यह रचना ​​हरिलाल,सुनिता और उसकी बेटी रीता के आसपास घुमती है दूसरी तरफ कहानी यह ब्यान करती है,की हमें समय की कदर करनी चहिऐ.

जरूरी सूचना ……….. हमारी अनुमति के बिना कहानी का उपयोग किसी अखबार यां फिर किसी वीडियों में ना किया जाऐ,क्योंकि यह रचना पहिले से ही कॉपीराईट है।

कहानी के पात्र

1.रीता।
2.हरिलाल।
3.सुनिता।

[2021] Time motivational story in hindi- लॉकडाउन | student ke liye time ka mahatva
https://punjabicommentsclub.com

[2021] Time motivational story in hindi-लॉकडाउन

रीता के पिता चारपाई पर पड़े – पड़े जोर से खराड़े मार रहे हैं ऊंची आवाज़ में,एक छोटा कुत्ता गेंद से अकेले में खेल रहा है. तभी उधर से रीता आती है,हाथ में सब्जी वाली टोकरी लिए,उसने टोकरी को पास पडे टेबल पर रखा और रसोई में चली गई.

 

रसोई से बाहर आई,हाथ में पानी वाला ग्लास है,ग्लास को टेबल पर रखा और पास पड़े टीवी के रिमोट को उठाते न्यूज़ चैनल { News channel } को लगाया,जिस पर हिंदी में खबरें { hindi mein khabren } चल रहे हैं.रीता कोरोना वायरस { #coronavirus}  से जुड़ी खबरों को सुनने लगी.

 

कोरोना 2.0 लॉकडाउन न्यूज़ में भारत के कुछ ईलाकों में #लॉकडाउन { #lockdown2021 } लगाने की बात चल रही है,तो ऐसे में उसने टीवी की आवाज को थोड़ा ज्यादा कियां,ताकि उसे बेहतर तरीके से सुने.


Read also | कोंरोना वायरस के बारे में और पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाऐ

Inspirational lines against coronavirus | hosla dene wali baate


हरिलाल सोते-सोते अगडाई लिए चारपाई से उठा 

हरीलाल ………..  अरे ………. कहे को इतना छोर मजा रखा है।?

रीता ……. ….. ….. बाबा …….छोर तो कोरोना ने मचा दिया पूरे भारत में।

हीरलाल……….. . अरे यह साला korona virus है यां नहीं वो मुझे नहीं पता।

हरीलाल………….. तुम आवाज़ कम कर लों….मेरी नींद खराब हो रही है।

रीता………………….बाबा ….लगता है सरकार फिर से लॉकडाउन की तैयारी में है.

हरिलाल………     फिर से लॉकडाउन हे भगवान क्या होगा ?

हरिलाल. …….. … कोरोना वायरस टीका { coronavirus ka tika } आ चुका है, फिर भी हो रहा है कोरोना,कुछ समझ में ही नहीं आ रहा तुम आव़ज कम कर लो मुझे सोने दो.

हरिलाल…….. …… …..,. छोकरी तुम्हें सुनाई नहीं दिया क्या मैंने क्या बोला अभी अभी तुमको?

रीता…………….. …… ……बाबा पूरी खबर तो सुनने दो.

हरिलाल………… …… … अरे भाड़ में जाए तुम्हारी खबर मेरी इधर नींद खराब हो रही है


Read also:  लघु नैतिक कहानी हिंदी-आदमी


रीता ने आवाज को कम कर लिया,जैसे ही हरिलाल सोने लगा,बाहर से दरवाजे के खटखटाने की आवाज आती है.

हरिलाल…………..देख कर आ बाहर कौन आ गया.

 

{ रीता देखने के लिए बाहर की तरफ गई और कुछ समय के बाद { after the some time } वापस आई.}

रीता….. .. .. .. बाबा आपका दोस्त हरिया खड़ा है आपसे मिलने के लिए.


रीता…. .. .. … बोल रहा है कि बाबा से बोलो कि सब्जी लेने जाना है?


हरिलाल… .. . तुम लोग मुझे सोने नहीं देते.


हरिलाल……… उसे बोल दो हमने नहीं जाना.

{रीता बाहर की तरफ जाती है और कुछ समय के बाद फिर वापस आ जाती है.}

रीता….. … …… … बाबा वह बोल रहा है कि लॉकडाउन फिर से ना लग जाए.


हरिलाल……. … . यह लॉकडाउन दुनिया को लॉक करके रहेगा.


Read also:-   5 inspirational quotes in hindi images हिला देगी


हरिलाल……. जाओ उसे बोल दो कि शाम को चलेंगे सब्जी लेने.

 

{रीता बाहर की तरफ गई और कुछ समय के बाद वापस चली आई रीता ने वापस आकर देखा, छत वाला पंखा चल रहा था उसने घूमना बंद कर दिया और टीवी भी बंद हो चुका था.}

रीता…………….. लगता है बिजली चली गई.

 

तभी फिर दरवाजे के खटखटाने की आवाज आती है,रीता हाथ में गिलास लिए दरवाजा खोलने के लिए उसकी तरफ गई.देखा तो उसकी मां बाहर खड़ी है, हाथ में अखबार है,रीता ने दरवाजा बंद किया और दोनों अंदर की तरफ चली आई.

 

सुनीता माथे पर जोर-जोर से हाथ मारते खुद से बोली

हे भगवान इनको जब देखो सोने की लगी रहती है…….. #लॉकडाउन लगने वाला है समान की कोई चिंता नहीं और मजे से सुबह से सो रहे हैं.


सुनीता हीरालाल को जगाने लगी

हरिलाल……. .. क्या है?

सुनीता………… जल्दी से उठो और सम्मान लाओ अगर lockdown लग गयां,तो मुश्किल हो जाएगी घर में खाने के लिए चावल तक नहीं.

हरिलाल………..तुम लोग क्यों मेरे पीछे पड़े हो….. ठीक से सोने नहीं देते मुझे.

सुनीता…………अरे lockdown में दिन रात सोते रहना….. अब थोड़ा बहुत काम भी कर लो, घर का सहारा समय खत्म हो चुका है तुम पड़े हो.

हरिलाल………. तुम मां बेटी ने मेरी नींद का सत्यानाश कर दिया.

हरिलाल……….जा रहा हूं सामान लाने 15:20 मिनट तक.


दूसरे दिन | long moral stories in hindi for class 9

 

हीरालाल घर की दहलीज पर बैठा हुआ,चाय पी रहा है.उधर से आवाज आई.

” भाइयों और बहनों…. लॉकडाउन लग चुका है…. सभी से विनती है कि अपने -अपने घरों में रहे और यदि कोई इन हुकुमों की उल्लंघन करता है तो उसके प्रति कार्रवाई की जा सकती है… इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा “


हरि भाई ने चाय पी और गिलास को नीचे रख दिया, हरि भाई खुद से बोलता है.

 

” हां …… लगा दिया लॉकडाउन….. जो मेरे जैसा सबजी बेच कर पैसे कमा लेता था,अब बो नहीं कमा सकता”

रीता………………. बाबा लॉकडाउन लग चुका है,अब टाइम पास कैसे करेंगे सारा दिन तो टीवी भी नहीं देख सकते.

हीरालाल………….अरे टीवी में कुछ नहीं रखा… यह तो तुम भी जिद पर अड़ी रही वरना मैं कहां लेकर आने वाला था इसको.

हीरालाल………… अब खाली समय { free time } को यूं ही बर्बाद नहीं करना.

हीरालाल……….. कहीं सारा दिन बैठकर टीवी ना देखी जाना.

रीता………………जी बाबू जी.

हीरालाल ……….. .. कहते हैं कि जो समय की कदर नहीं करता….. समय उसकी कदर करना छोड़ देता है.बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आएगा… इसलिए हमें समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए.

 

हीरालाल …… इस लॉकडाउन में लोग time को इस तरह नष्ट करेंगे

1.कोई मेरे जैसा दिन भर चारपाई पर लेटा रहेगा.
2.कुछ लड़के – लड़कियां दिनभर टीवी के सामने बैठ कर अपना समय नष्ट करेंगे.
3.कुछ टीवी सीरियल देख कर अपना समय नष्ट करेंगे.

 

लेकिन,जो अच्छे होंगे  जिनको पता होगा कि समय का महत्व क्या है,वह कभी भी समय को बेकार नहीं जाने देंगे.यह लॉकडाउन कईओ को बर्बाद कर देगा,लेकिन कुछ ऐसे होगे जो इस लोकडॉन की वजह से कुछ ना कुछ नया सीख लेंगे.

{Student ke liye time ka mahatva}

1.काम की वजह से,आपके पास भगवान का नाम लेने के लिए समय नहीं था.

2.अब आपके पास समय रहेगा सप्ताह या फिर 10|20 दिन का अपना ध्यान भक्ति पर लगाए. 

3.आपके पास घर की सफाई करने के लिए समय नहीं था अब आप घर की सफाई कर सकते हो.

4.जो विद्यार्थी फेल हो गए थे…. उनके पास सब समय है अपनी गलतियों को सुधारने का.

5.जिस विद्यार्थी को इंग्लिश नहीं आती उसके पास समय है इंग्लिश सीखने का.

The end.


 

Read also :-   विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

अंत में……..

यह कहानी से हमें यह सीख मिलती है,समय की कदर करनी चाहिए,यूं ही व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए,आजकल के लड़के-लड़कियां समय का महत्व नहीं जानते.

वह अपना समय फिल्में देखकर, गेम खेलकर आदि सब चीजों मैं नष्ट कर देते हैं.हम यह नहीं कहते कि आप फिल्में मत देखो.1 दिन में एक hollywood movie आप देख सकते हो,लेकिन यह नहीं कि आप सुबह से लेकर शाम तक फिल्में ही देखते रहो, तो यह यह अच्छी बात नहीं होगी.


Follow us:-

https://www.facebook.com/groups/hindishortstory

https://t.me/MotivationHindiShortstory

https://in.pinterest.com/punjabicommentsclubcom

https://www.linkedin.com/in/punjabicommentsclub-com