स्टूडेंट लॉकडाउन में टाइम टेबल कैसे बनाये | timetable for home study | lockdown study timetable
साल 2019 में किसी ने नहीं सोचा होगा,आगे आने वाला साल 2020 कैसा रहेगा ? 2019 mein कोई नहीं जानता होगा कि Coronavirus नाम का वायरस पूरी दुनिया को हिला कर रख देगा.
लेकिन,जैसे-जैसे 2019 गुजरने लगा, Decemberऔर नवंबर में सुनने को मिलने लगा कि #Corona नाम का एक virus विदेशों में पाया जा रहा है जो कि काफी खतरनाक है.
इस पढ़े :- World Theatre Day 2022 | मोटिवेशनल स्पीच फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी डाउनलोड
लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है और बाद मौत हो जाती है,जैसे साल 2020 की Starting होती है,तो कोरोना असली रंग में आ गया.
उसके बाद जो हुआ वह आपके सामने है,ज्यादा बताने की जरूरत नहीं. 2020 के बाद 2021 आया लोगों को लगा कि #Corona चला गया, लेकिन वह गलतफहमी थी.
korona 2021 में भी है और क्या कर रहा है उसके बारे में भी आप अच्छी तरह से जानते होंगे,आज के क्या हालात है हार New Channel वाला हार Social media पर और Facebook page पर आपको सिर्फ और सिर्फ
➡ Read also:- [2021] Time motivational story in hindi- लॉकडाउन
➡ Read also:- इंसानियत | भाषण के लिए विषय | best topic for speech
बात करें स्कूलों चाहे वह Governtment school है Parivate School है. कोरोनावायरस की मार इन पर भी पड़ी है.2020 से लेकर 2021 तक बच्चों की जो पढ़ाई हो रही है,वह ऑनलाइन माध्यम से हो रही है.
ऐसे में corona के लक्षणों को देखते हुए schools को बंद करना पड़ा और पढ़ाई पर ब्रेक लग गई.कुल मिलाकर देखा जाए तो 2 साल होने को चले हैं,स्कूल जैसे पहले दोडा करते थे,कोरोना ने उनकी रफतार को थीमी कर दिया.
ऐसे में स्टूडेंट चाहे वह किसी कॉलेज के हो | प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे.तो ऐसे में आज लॉकडाउन के चलते आपके स्कूल तो बंद है. घर पर रहकर आप कैसे अपनी स्टडी को स्कूल की तरह बरकरार रख सकते हो.
उसके लिए हमारे तरफ से आपको बताया जा रहा है कि स्टडी टाइम टेबल कैसे बनाएं? जहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको बहुत ही सरल और वह भी अपनी भाषा हिंदी में [ hindime ] आपको इसके बारे में बताया जाएगा.
तो बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को skip मत करना,नहीं तो आप नहीं जान पाओगे kee घर पर बैठे पढ़ाई कैसे करें.ताकि आपकी पढ़ाई बरकरार रहे हो उसमें कोई ब्रेक ना पड़े.
स्टूडेंट लॉकडाउन में टाइम टेबल कैसे बनाये | timetable for home study | lockdown study timetable
किसी भी कक्षा के छात्र हो, तो इस lockdown study timetable को किसी भी कक्षा में या फिर किसी भी क्लास के लिए कन्वर्ट कर सकते हो.
पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाने से पहले आपको कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी और जिन-जिन टूल्स डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी वह नीचे एक टेबल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं.
SR NO | नंबर | TOOLS | टूल्स | डॉक्यूमेंट |
1. | Pen | कागज़ |
2. | Pencils | { जरूरत के अनुसार } |
3. | गूद | |
4. | कैची | |
5. | pencil sharpener | |
6. | Scale | [ punjabicommentsclub.com] |
जरूरी सूचना ….. पढ़ाई का टाइम टेबल कच्ची पेंसिल के साथ ही बनाएं, इसका आपको यह बेनिफिट होगा, आप अपनी जरूरत के अनुसार समय को कम और ज्यादा कर सकते हो.
अगर,आपने पहले ही पक्का टाइम टेबल बना लिया,एक-दो दिन बाद उसके मुताबिक aap फिट नहीं बैठते हो, फिर से नया बनाना पड़ेगा.पेंसिल के साथ बनाते हो, तो आप कभी भी उसको काट कर सकते हो, साथ ही साथ आपका time भी नष्ट नहीं होगा.
Read also: – छात्रों के लिए प्रेरक वाक्य
1.टाइम टेबल क्या है?
आपके द्वारा बनाएंगे एक निश्चित समय के अंदर पढ़ाई करने के समय को टाइम टेबल बोला जाता है, आप द्वारा बनाया गया टाइम टेबल है.
जो शाम का भी हो सकता है, दोपहर का भी हो सकता है.सुबह का भी हो सकता है,ऐसा करने से आपकी आदत बन जाएगी.
और आपका पढ़ाई करने का पक्का टाइम टेबल बन जाएगा, आप जब चाहे इसको कम कर सकते हो,ज्यादा कर सकते हो छोड़ सकते हो,यह आप पर है.
2.बुक्स की एक लिस्ट बनाएं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आप चाहे दसवीं क्लास के विद्यार्थी हो | आप चाहे किसी कॉलेज के स्टूडेंट हो | आप पांचवी क्लास के स्टूडेंट हो.
आप किसी परीक्षा के लिए कहने का मतलब है.कि किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब की तैयारी कर रहे हो, जो – जो आपके पास बुक्स है.
उनकी एक सूची बना लीजिए, उदाहरण के तौर हम नीचे आपको बना कर दिखा रहे हैं उस हिसाब से आप एक list तैयार कर सकते हो.
SR NO | नंबर | Books | ||||
1. | HINDI | PUNJABI | ENGLISH | MATH | HISTORY |
3.दिन में क्या-क्या काम करते हो उसकी एक सूची बनाएं
ऊपर हमने आपको विस्तार रूप से समझाया उदाहरण देकर,आप इस हिसाब से अपने सब्जेक्ट के एक सूची तैयार करें,जो जो भी सब्जेक्ट हैं आपके पास अपनी क्लास के मुताबिक.
अब आगे बात करते हैं,कि आप दिन में सुबह से लेकर कहने का मतलब जब आप उठते हो उस से लेकर शाम तक यानी कि सोने तक आप दिन में क्या – क्या करते एक सूची बना लीजिए.
मिसाल के तौर पर | for example
1.आपके खाना खाने का समय क्या रहता है?
2.आप दिन में क्या क्या काम काम करते हो ?
3.आप दिन में सोते कब हो ?
4.अपने दोस्तों के साथ खेलने का समय क्या रहता है?
5.इस समय कौन सी हॉलीवुड मूवी देखते हो ?
6.रात को सोने का समय क्या है?
7.रात का खाना खाने का समय क्या रहता है?
8.अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फेसबुक पर चैट करने का समय क्या रहता हैयूट्यूब पर वीडियो देखने का समय क्या होता है?
9. भगवान की पूजा करने का समय क्या है?
इस मुताबिक आप दिन में क्या- क्या करते हो.उसके एक लिस्ट बना ले,हिंदी में भी बना सकते हो इंग्लिश में भी बना सकते हो,आप देख सकते हो,कि आपके पास 2 सूची बन गई है,एक आपके दिनचर्या के कामकाज की, दूसरी तरफ आपकी स्टडी की.
Read also :- [+5 ] Student ke liye motivation image
4.टाईम | Time
अब आप देखों की दिन में काम करने के बाद, हमारे पास कितना समय बचता है। दूसरी तरफ बात करें की जिन जगा पर #लॉकडाउन लगा है वहां पर आप घर से बाहर नहीं निकल सकते.
तो ऐसे में आपके पास अपनी पढाई को टाईम देने के लिए काफी समय रहता है.तकरीबन सभी जगा पर lockdown लगा हुआ है,बात करें punjab की तो यहां पर आपकी information ke liye बता दे
की पंजाब में mini lockdown in punjab चल रहा है और बात school kee करंे तो यहां के सभी स्कूल को ताला लगा है और बच्चों की पढ़ाई आनलाईन चल रही है।
समय पर कहावत | यहां पर हमें एक कहावत याद आ गई सोचा आपके साथ साझा करें
वक्त की कदर करना सीखें
नहीं तो एक दिन वक्त आपकी कदर करना
छोड देगा।
5.टाईम टेबल के लिए सब्जेक्ट का चुनाव कैसे करें
चलो अब आप लोग अपनी कलास के सब्जेकट का जुनाव करें,यहां पर आपको बहुत सोच समझ कर काम करना पडेगा, किंतू चिंता मत करें यहां पर आपकी help ke liye हम लोग बैठे है,आप आपको पूरी डिटेल के full information साथ बताऐगा की आपने क्यां करना है.
1.सबसे पहिले यह देखें की आप किस विषय में आप कमजोर हो.
2.कौन — कौन से विषय है जिनमें आपके नंबर कम आऐ है.
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की मैथ math एक ऐसा विषय जिस में हर कोई कमजोर होता है।
3.वो विषय जिस में आप ज्यदा इनटैलीजेंट हो उसको सबसे आखिर में डालेंं.
4. जिस विषय में थोडा ज्यादा कमजोर हो उसको दूसरे नंबर पर डाले।
5.तीसरें नंबर पर वो डाले जिसमें आप पूरी तरहां से इनटैलीजेंट हो।
6.मान लीजिए आप मैथ में कमजोर हो तो उसको अच्छा घंटा ज्यादा टाईम देना।
7.इसके बाद English subject की बात करें,तो इस विषय में भी काफी ज्यादा बच्चें कमजोर होते है. तो आप इसको भी आन्धा घंटा ज्यादा समय दीजिए.
8.कमजोर सब्जेक्ट को लगातार ना पढ़े ऐसा करने से आपका मन नहीं लगेगा। बीच— बीच में relaxation भी हो।
9.कमजोर सब्जेक्ट को तीन बार पढ़े जैेसे की सुबह के समय। दोपिहर को । रात को सोने से पहिले।
10.मन को relaxation रखने के लिए बाहर घुम कर आऐ,इस बात का भी ध्यान रखें की इसके लिए आप अपना समय सेैंट करें।
11.लगातार किसी एक हीं किताब को ना पढ़ते रहे।
12 हर एक सब्जेक्ट को कम से कम जिसमें आपकी अच्छी performance है उनको एक — एक घंटो दे।
तो कुछ ऐसे आप पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बना सकते हो.
6.पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाने के लिए किस तरहां का कागज ले ?
आपको सलाह देगे,इसके लिए एक बडा र्चाट ले इसको मारकीट में से खरीदें, क्योंकि कॉपी पर पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाना सहीं नहीं रहेगा।
7.Chart price | चार्ट की कीमत क्यां रहेगी ?
इसको बज़ार में से 10 रू में बडे असानी से खरीद सकते हो ,स्कूल टाइम टेबल चार्ट बज़ार में कई तरहां के रंगों में मैजूद रहेगा।
8.स्कूल टाइम टेबल चार्ट कहां लगाऐ
इसके लिए दीवार का चुनाव करें,वहां पर लगाऐ यहां पर आपके बिना इसको कोई और दूसरा आदमी छोड़ — छाड़ ना सकते।
9.पढ़ाई के लिए बनाई समय सारणी का सहीं उपयोग
ऐसा देखा गया बच्चों पढ़ाई के लिए समय सारणी तो बना लेते है,लेकिन कुछ दिनों के लिए वो उसका सहीं उपयोग करते है। किुंत कुछ टाईम के बाद वो इस पर अमल करना छोड़ देते है.
इसकी बिजा यह है,उनको टाईम टेबल के अनुसार पढ़ने की आदत नहीं होती,तो यहा पर आप लोगों को यहीं सलाव देंगें की अगर पढ़ाई में अच्छे नंबरों के साथ पास होना है तो जो अपने table बना लिए उप पर चलें।
हां हो सकता कुछ दिनों के लिए some days ke liye आपको परेशानी आऐ, जैसे— जैसे आदत बनती जाऐगी आपको अच्छा लगता जाऐगा।
[ ध्यान देने वाली बांतें ]
यहां पर आपके लिए कुछ टिप्स रहेगें जिनकी पालनी करनी आपके लिए अति जरूरी रहेगी,यह कौन —2 से नीचे बडे विस्तार रूप से बताया गया ऐ.
1.पढ़ाई के लिए बनाई समय सारणी पर भूल कर भी अपना ईमेल आईडी ना लिखें।
2.पढ़ाई करते समय रेडिए को बंद करें।
3.टीवी से दूर जाकर बैठें।
4.खुले आसमान और हवादार जगा पर जाऐ।
5.छोर वाली जगा में ना जाऐ।
6.आनलाईन समा्गी का अपयोग कीजिए
जैसे की :— Youtube.com | Facebook study group | Whatsaap
10.कोरोना वायरस से बचाओ
आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है,अच्छी तरहां से पता है की कोरोना बीमारी चल रही है.तो ऐसे में बाहर जाकर अपने दोस्त से मिलने की बजाऐ आप घर पर रह कर उसके साथ फोन पर बात करें.
हम आपसे पछूते है…….स्टूडेंट लॉकडाउन में टाइम टेबल कैसे बनाये | timetable for home study | lockdown study timetable आपको कैसी लगी.if you like this post then please share it with friends and family members.
1.अच्छी लगी?
2.आपने इससे क्या सीखा?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है ?
आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स comment में लिखे,आपके जवाब का इंतजार रहेगा। नीचे आपको शेयर के बटन दिए है शेयर करें .
Team : punajbicommentsclub writers
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.