छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद

छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद एक परीवार जो की पिंकनिक मना रहा है,उसके इई गिई घुम रही है 

कहानी के पात्र  | Story Character of छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद

1.James : father

 2.Ella : mother

 3. Jack : son

4.Jackson :son


छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद

choti kahani in hindi gend | छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद

मेरिका का एक परिवार जंगलों में पिकनिक {picnic } मना रहा था. यह परिवार अक्सर इसी जगह पर हर साल पिकनिक मनाने आता है.

हर साल की तरह इस बार भी यह परिवार जहां पिकनिक की मस्ती में डूबे था. मियां बीवी आपिस में बैठे बातें कर रहे हैं.

दोनों बच्चे जो कि दोनों लड़के हैं,क्रिकेट खेल रहे है. क्रिकेट खेलते – खेलते बोल{ ball } नदी के उस पार जा गिरी. 

Jack :-  भाई से ………… यह तुमने क्या किया भैया ?.

Jack :-  भाई से ….. …….अब गेंद को कौन उठा कर लाएगा.

Jackson … तुम चिंता मत करो….. हम पापा से बोलते हैं.

दोनों बागे – बागे अपने पिता { father } की तरफ आते हैं, लेकिन उनके पिता है कि किसी के साथ फोन { phone } पर बातें करने में लगे हैं.

Ella ….. ….अपने बच्चों से पूछती है……. क्या हुआ बेटा तुम लोगों को ?

Jackson …. ….मां देखो…. भैया ने ball नदी के उस पार फेंक दिए.

 


{ Read also :- यह भी पढ़े} 

Prerak laghu katha school


चिल्ड्रन स्टोरी इन हिंदी

Ella ….. कोई बात नहीं बेटा तुम चिंता मत करो { don’t worry } ……तुम्हारे पापा किसी के साथ फोन पर बात कर रहे हैं….. वह तुम्हें गेंद उठा कर ला देंगे फोन पर बात करने के बाद.

कुछ समय के बाद, [ after the some time } लड़कों के पापा ने फोन पर बात खत्म की और वह उनकी तरफ चला आया, जैसे वह उनकी तरफ आता है.

Jackson :…….… पिताजी पिताजी.

James……… क्या हुआ मेरे बच्चों को क्या बात है बेटा?

Jackson…… father – father  देखो ना हमारी जो ball है वह नदी के उस पार गिर गई है.


{ Read also :- यह भी पढ़े} 

कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरणादायक कहानियों – साधू बाबा


वेरी शॉर्ट स्टोरी इन हिंदी

James ………चलो देखते है.

सभी नदीं के पास आ गए

Jackson गेंद को देखते ………………. पापा वो देखों गेंद चमक रही है पापा।

James :-  हां मुझे भी दिख गई।

James :- अब हमें नदी मं उतरना होगा।


{ Read also :- यह भी पढ़े} 

 Prerak laghu katha school


James और उसका बेटा दोनों नदी में उतर जाते है नहीं में पानी काफी तेजी से दोड रहा है।

Jackson :-  पापा कहीं हम ……….. पानी में बह ना जाऐ पापा।

James :-     नहीं तुम चिंता मत करंे।

James :-     चलों जल्दी से मेरे हांथों को पकड लो।

Jackson :-  नहीं नहीं पापा ……….. मैं तुम्हारा हाथ नहीं पकडूगा।

James :- …. यह तुम क्या बोल रहे हो हो बेटा।

Jackson :-   पापा मैं ठीक हीं तो कह रहा हूं।……….मैंने कोई गलत बात नहीं कही है।


बेडटाइम स्टोरी फॉर किड्स इन हिंदी

 

James :—- आप मेरी कलाई को पकड लीजिऐ …………. अगर गलती से नदीं के तेज पानी के बहा से मेरा पैर फसल गया तो आप मुझे गिरने नहीं दोगा.

James :-      और अगर मैंने आपकी कलाई को पकडा तो मेैं कभी भी नीचे गिर सकता हूं।

Jackson :-  ठीक है मैं हीं तुम्हारा हाथ पकड लेता हूं तुम चिंता मत करों।

बाद में उसकी कलाई को पकड लिया और कुछ समय के बाद { after the some time } वो जैसे – तैसे करकें नदी के उस पार पहुंच जाते हेै और गेंद को उठाकर वापिस अपनी जगा पर पहुंच जाते है।


हम आपसे पछूते है…….छोटी कहानी इन हिंदी-गेंद आपको कैसी लगी.if you like this post then please share with friends and family members.

1.अच्छी लगी ?
2.आपने इससे क्या सीखा ?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है ?

आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स comment में लिखे,आपके जवाब का इंतजार रहेगा।


Our social network profile

https://www.facebook.com/groups/hindishortstory