हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें | हिम्मत दिलाने वाली शायरी

This article protected by Dmca | यह लेख Dmca द्वारा संरक्षित है |google copyright policy. 

1.हौसले पर शायरी

🌹Apki खुशियों में वो लोग शामिल होते हैं
जिनके दिलों में आपके जीतने की खुशी
आप से कहीं ज्यादा होती है🌹

🌹तुम पागल हो, जो अच्छे-अच्छे
अफसरों को ढूंढने में अपना समय नष्ट कर रहे हो
अगर तुम्हारी किस्मत में होंगे
तो वह खुद तुम्हारे पास चले आएंगे🌹

🌹काफी कठिन है
उस व्यक्ति को हराना
जिसने जीतने की ठान ली हो.🌹


मुश्किल से Muskil घड़ी में
जो आपका साथ देता है.
जो आपकी मुश्किल को
अपनी Problem समझता है
समझ लो वही तुम्हारा मित्र है
और वही तुम्हारा रिश्तेदार


“वक्त के दरियां में तुम ऐसे तैरना कि ए​क
दिन वक्त भी याद करें…….की कोई आया था।”



” vakt ke dariya mein tum aise tairna ki ek
din vakt bhi yaad karen kee koi aaya tha.”


2.हौसला बढ़ाने वाली शायरी

“तुम क्यों नहीं कर सकते
अगर वो लोग कर सकते हैं.”

“खुद को इतना तराशों
की तुम्हारे अंदर छूपा टैलेंट
बाहर आ जाऐ”

कोशिश तो कर के देखना…..तुम्हारे विश्वास और लगन से
इतनी अच्छी और प्रभावशाली मूर्ति बनेंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी”

” हारने में कोई बुराई नहीं होती
Lekin हार कर…. गलती को
ना सुधारने में बुराई है

” बीते हुए कल को तो नहीं बदला जा सकता
लेकिन आने वाले समय का बदलाव कर सकते हैं
अगर कोशिश की जाए “


 Read also:-  लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए प्रेरक भाषण

Read also:-  +3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi

Read also:- छात्रों के लिए सबसे अच्छा प्रेरक विचारों

हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें | हिम्मत दिलाने वाली शायरी
punjabicommentsclub.com/

हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें | हिम्मत दिलाने वाली शायरी

मरते तो सभी है,पर ऐसे मरना भी क्या …..जिसके मरते का {घर वालों | Ghar wale} या फिर ज्यादा से – ज्यादा  dosto के सिवाऐ किसी पे कोई असर ना हो.वैसे तो …… हम सभी जानते है,death दो प्रकार से होती है जैसे:-

1.शाररीक.
2.आत्मि मौत.

आत्मि मौत को असल मौत माना जाता एह ……तो यहां पर बात करें की कोई aadami महान कार्य करके मरता है। तो उसकों

1.समाज में। samaaj me
2.गांव में। gaon mein
3.शहर में। sahir mein
4.रिस्तोदारों में । ristedaro
5.Social media par.
6.News channel par.

सदा के लिए याद रखा जाता है,जैसें की हमारे शहीद :-

1.Shaheed Bhagat Singh.
2.kartar singh sarabha.
3.Raj guru.
4.shaheed sukhdev singh.
5.Lala lajpat rai.
6.Chandra shekhar azad.


यां फिर कामयाब लोगों को {kamyab log} इसकी बजा यह hain की महान और nidar soch हर किसी के पास नहीं या  कह लों बहुत ही कम लोगों के पास होती होगी.

पर इस सोच को हमारे समाज {society} दुबारा ही दबाने की कोशिश की जाती है……जो समाज की कोशिश में दब गए, बाद में वो time निकल जाने की बजा से उठ नहीं सकते.

जो कोशिश करते है वो कामयाब होते है,बाद में समाज उनकी पुजा करने लगता ऐ, वैसे देखा जाऐ…..

1.सलाह देने वाले आपको हर मोड पर मिल ही जाते होंगे सुबह शांम को।.
2.मुंह पर बात बोलने वाले लोग बहुत कम होगो.
3.पीठ पीछे गालीयां देने वाले की कमी नहीं.
4.अच्छी सोच से हमेशा खिलवाड होता ऐ.
5.बहुत कम है जो पथर को मूर्ती में बदलना जानते हैं.

डरें मत.….आगे बढें और अपनी इस पथर जैसी सोच को अच्छी तरहां से तरसने की कोशिश तो kar ke देखना…..तुम्हारे विश्वास और लगन से इतनी अच्छी और प्रभावशाली मूर्ति बनेंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी.

हर Facebook video ,youtube channel में इसकी चर्चा होगी.परेशानियों  [samasya] के कारण हिम्मत/हौसला उम्मीद मत टूटने देना.चाहे…….


1.जीवन में आंधी आए.
2.तूफान आए.


हर नई….आने वाली मुसबीत तुम्हारे लिए एक परीक्षा {exam} है,खुद को इतना मजबूत कर लो….कि तुम दुनिया {world} के बड़े से बड़े भूचाल का सामना कर पाओ,आंधी आया तूफान तुम्हें हिला भी ना पाए जैसे :- 

1.सूर्य एक नई morning लेकर आता है….तुम भी एक नई सोच लेकर पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़े.
2.घर बैठकर कामयाबी नहीं मिलने वाली.


Read also:- छात्रों के लिए प्रेरक वाक्य


हिम्मत देने वाली बातें | himmat dene wali batein

1.खुद को मजबूत करो.
2.अपनी सोच को मजबूत करो.
3.कभी भी छोटा रास्ता मत चुन लेना.
4.अपने dream पूरे करने के लिए खुद हिम्मत करें.
5.किसी पर भी किसी तरह की उम्मीद मत रखें.
6.कोई तुम्हारी सहायता करता है तो अच्छा है 
7.अगर किसी और के सपने पूरे करने के लिए तुम उसकी help करते हो तो और भी good है. 

ऐसे ही हमारे अच्छा संबंध पढ़ते हैं और कोई बढ़ियां दोस्त बनता है,वह आपको और आपकी सोच को गिराने नहीं देता जैसेे की….

1.वह आपको नेगेटिव नहीं होने देगा.
2.वह आपका फैसला बनेगा.
3.अपने अंदर की चिंगारी को हवा देगे.


दुश्मन ज्यादा होंगे हर पल तुम्हारी जान को खतरा बना रहेगा जैसे…..

1.पुलिस घर के चक्कर लगाएगी.
2.समाज में बदनामी होगी.
3.तुम्हारी और तुम्हारी वजह से तुम्हारा family बिना वजह से बदनाम हो जाएगा.
4.बुरे कामों से कामयाब होने की सोचोगे तो समाज और अपने आत्मविश्वास में बुरे कह लाओगे.

यहां पर एक बात कहना चाहते हैं…..कि लोग बुरे काम करके छोटा रास्ता तो पकड़ लेते हैं,किन्तु वह अपना भविष्य खो देते ऐ….उनका जीवन धीमी हवा में चलते दिए जैसा होता है.


हौसला बढ़ाने वाले सुविचार

” तुम दुनिया में रह तो ध्यान बन जाएगा
ना रहे तो वापस पाने की उम्मीद जरूर करना

Tum duniya mein raha to din ban jayega

na rahe to vaapas paane 
kee ummeed jaroor karana

“मेहनत इतनी करें
की सफलता असफलता
में बदल जाऐ.”


सबसे बड़ी ताकत विश्वास hain और सबसे कीमती भी,आजकल time ऐसा कि किसी पर भी beleive नहीं किया जा सकता और ऐसे में कोई आप पर भरोसा करें बहुत impossible होगा. 

अगर,आप और आपके उसूल सही होंगे और आप अपने उसूलों से बगावत नहीं करते तो आपको sucess होने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता.


हौसला बढ़ाने वाली शायरी हिंदी में

“हर नई….आने वाली मुसबीत
तुम्हारे लिए एक परीक्षा है.”

कैसा भी हो,हिम्मत करके उसे स्वीकारो उसका साथ wrong को wrong ही रहने दो.एक दिन वही गलत आपके सामने सिर झुका कर खड़ा होगा.अपने आपको और अपनी किस्मत को कोसना बंद कर दो.

भगवान से चोरी छुपे लड़ना बंद कर दो….right time चलकर नहीं आऐगा,तुम्हे लाना पड़ेगा…..किसी के आगे हाथ मत फैलाना तुम भिखारी नहीं समझे. 

उत्साह बढ़ाने वाली शायरी

“मरते हैं वो लोग……जो जिंदा रहकर भी जिन्दंगी को काटते हैं
जिंदगी को जीने वाले की तो अदा ही कुछ और होती है.
Marate hain vo log……jo jinda rahakar bhi
zindagi ko kaat te hain jindagee ko jeene
vaale ki to ada hai kuchh aur hoti hai

आप भूलने वाले अक्सर अपनी औकात दिखा देते हो.अपनी life में इतने भी व्यस्त मत हो जाना …….कि जिन्हें तुम्हारी कामयाबी की नींव रखी तुम उन्ही ही भूल जाओ.

Time बदलते देर नहीं लगती…. और लोगों को बदलते देर नहीं लगती time और प्रस्थिती के साथ change जरूरी है…… पर ऐसे भी मत बदलना कि बाद में पछताते रह जाओ.

मौका फराशट लोग कभी मौका नहीं छोड़ते ……आप भी कुछ ऐसा बने कुदरत बार-बार मौका नहीं देगी ,जिंदगी में बेशर्म हो जाओ……अपनी सोच को आजाद कर दो,जाने दो उसे आसमां के पार खुद भी Freedom महसूस करें


1.अपनी कीमत पहिचानों.
2.अपने शब्दों की कीमत पहचाना.
3.अपने अंदर झांक कर देखो क्या कमी है.
7.तुम क्यों नहीं कर सकते अगर वो लोग कर सकते हैं.
8.आईने में तो हर कोई देखता है …………पर ऐसे मित्र बहुत कम है जो अपने अंदर भी देखते हैं.

जो हमेशा अपने अंदर झां​​कता है, वह कभी इंसानियत की हदें पार नहीं करते….. हर एक चीज का एक दायरा होता है, पर success का नहीं…… घूटन भरे मौहोल से ऊपर उठे, इसका भी दायरा बढ़ेगा.

1.कमरे से बाहर निकलों.
2.आओ देखो यह दुनिया कितनी बड़ी और खूबसूरत है.
3.अच्छी सोच से और इसको अच्छी और बेहतर बनाएं.
4.लोगों को परखना सीखें.
5.एक diyari लगाएं.

इसमें अपनी लाईफ को हर दिन लिखो,कि तुमने किस तारीख को क्या किया ……. अगर आप  कुछ सालों बाद अपनी डायरी खोलकर पिछले सालों का उल्लंघन करोगे तो आपको अपनी कारगुजारी का रिज्ल्ट मिल जाएगा.

1.इतने समय में आपने क्या किया.?
2.क्या बेहतर कर सकते थे.?

आप जान जाओगे अपनी mistake के बारे में और एहसास हो जाएगा और जो आपने कुछ अच्छा किया होगा…..उसका भी पता चल जाएगा, फिर आप उन गलतियों को नहीं दोहरएगें.

आप हमेशा चाहोगे कि आप की डायरी में सब सही हो……बाद में आप दूसरों के मुकाबले अपने आप को देख सकते हो.इतने सालों में कौन कितना सही था…. कौन आगे है.

आप जब दूसरे हर तरहा के लोगों से मिलने की कोशिश करो……उनके बारे में जानने की कोशिश करो …फिर तुम्हें एहसास होगा तुम्हारी problem तो कुछ नहीं दुनिया में लोगों की कितनी बड़ी-बड़ी परेशानियां है.

किसी अंग का कम होना आपकी विजय को रोक नहीं सकता …..बस आपका mind औरों के पीछे लेकर गलत संगत में पड़कर अपना दिमाग अपाहिज मत कर लेना……गुलामी की जंजीरों को तोड़ दो…..बहुत साल गुलामी झेल ली है….अब हमें गुलाम नहीं रहना.

1.अच्छे दोस्त बनाओ.
2.अच्छे काम करो .
एक ऐसा माहौल पैदा कर दो …….कि दुनियां फक्र से तुम्हें याद करें ……तुम्हारे कांमों की examples दे जैसे पहले पहले माता-पिता का डॉट बुरी लगती है।
वैसे हमें हमारा पूरा हालात बुरे लगते हैं. बुरा time हमें मजबूत बनाता है ….हर problems से झुकने के लिए.अगर आपकी soch मजबूत है .तो दुनिया की कोई आंधी या तूफान आपको हिला तक नहीं सकता.
यह बात याद रखना, जो आज तुम्हारे और तुम्हारे अच्छे विचारों की कदर नहीं करते समय पड़ने पर देखो तुम्हारे सामने नजरें नीचे कर लेंगे.
1.अपने आप को कम मत समझना.
2.जिस अच्छे काम में तुम्हारा मन लगे वही करना.
क्योंकि वही काम तुम्हारे पैशन को बढ़ाएगा …….तुम्हें मंजिल तक पहुंच जाएगा, कभी भी नौकर बन कर काम करने का अपना ड्रीम मत बनाना.अपना खुद का काम करना जहां तुम्हारी अपनी मर्जी से काम हो.
1.तुम्हें हर तरह की आजादी हो.
2. छुट्टी करने की.
3.आने जाने की आप खुद अपनी जिन्दंगी के फेलयर हो और खुद ही टॉपर हो.
{ Then End } 

हमारी कोशिश रहती है आपको अंदर से जगाने की ……और यह कोशिश जारी रहेंगी,हम आपसे पछूते है…….  रचना हौसला बढ़ाने वाली शायरी और बातें | हिम्मत दिलाने वाली शायरी कैसी लगी.if you like this post then please share with friends and family members.

1.अच्छी लगी।?
2.आपने इससे क्या सीखा।?
3.क्यां इसमें कोई सुधार की जरूरत है।?

आपने जवाब को नीचे दिऐ कमेंट बॉक्स comment box में लिखे आपके जवाब का इंतजार रहेगा।


Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter

जरूरी सूचना —  नीचे हमनें अलग — अलग सोशल मीडियों के शेयर बटन दिया है आप से निवदेन होगा की इसको शेयर जरूर करें।