हिंदी में छात्रों के लिए प्रेरणादायक भाषण


फल आदमी की आदत { safal aadmi ki aadat} यां फिर 
किसी भी व्यक्ति की सफलता [safalta] और असफलता  हमेशा उसकी आदतें पर निर्भर करती है.अब यह आदतें क्या है ? आदत किसी भी कार्य को दोहराते रहना जैसे कि:-
 
1.Chori karna | चोरी.
2.Ladai jhagda karna | लड़ाई झगड़ा करना.
3.Hatya karanee | हत्या करनी.
4.Nashe | नशे.

हिंदी में छात्रों के लिए प्रेरणादायक भाषण | most inspirational speeches for students
punjabicommentsclub.com

इस भी पढ़े :-  लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए प्रेरक भाषण | inspirational speech ideas for students


हिंदी में छात्रों के लिए प्रेरणादायक भाषण | most inspirational speeches for students

इस तरह के कार्य जो Log  बार-बार करते एह ………. यह उनकी आदत होगी दुनिया में कुछ शख्स ऐसे भी हैं जिन मैं अच्छी बातें पाई जाती है.

1.पुणे करना.
2.औरों का भला करना.
3.ईश्वर में विश्वास रखना.
4.हमेशा दूसरों को सही और सच के राह पर चलने की प्रेरणा देना.

यही अच्छी आदतें हैं.जो आजकल बहुत कम लोगों में देखने को मिलेगी.क्या आपने कभी सोचा है ? कि हमारी आदतें किस पर निर्भर करते हैं ? अगर आपको नहीं पता तो आगे हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

हमारी आदतें निर्भर करते हैं हमारे घर के माहौल पर बच्चों में अच्छी आदतों का होना बहुत जरूरी है

 1.अच्छी शिक्षा. 2.अच्छी संगत.

अगर बच्चों को अच्छी बातें मिलेंगी सुनने के लिए………..तो हमेशा उसकी soch अच्छी रहेगी और यही सोच आने वाले समय में यानी कि भविष्य में उनको महान व्यक्ति बनाने में उनकी help करती करेंगी.इसमें कहीं ना कहीं उनके माता-पिता का भी योगदान रहेगा.


इस भी पढ़े :- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स लाइफ



अगर इससे उलट हो…..तो आपके साथ कुछ ऐसा होगा 

1.बच्चे का भविष्य कैसा होगा ? 
2.आने वाला कल कैसा होगा ? 

आप अच्छी तरह से जानते हो……..इसके बारे में ज्रूादा बताने की और नां हीं कुछ कहने की जरूरत होगी,अगर आपकी आदतें आपके असूल सही रहेंगे,दुनिया पर आप छाप जरूर छोड़ोगे.

कल को आपकी Marriage होगी,यही आदतों का असर/परछाई आपकी wife पर जरूर पड़ेगा फिर आपके बच्चे होंगे,कहीं ना कहीं यह असर आपके बच्चों पर भी पड़ेगा. कहीं ना कहीं आपके बच्चे की जैसे कि :-

1.स्कूल में skool mein. 
2.कॉलेज में college. 
3.यूनिवर्र्सटी में university. 
4.गली मोहल्ले में.
5.गांव में Gaon.
6.शहर sahar. 
7.दोस्त friend.
8.रिश्तेदार relative. 


कभी भी अपने उसूलों के खिलाफ ना जाए :-

1.खुद को काबू में रखें.
2.किसी भी परिस्थिति में घबराए ना.
3.अपने आपको ज्यादा देर तक खाली मत रहने दे.
3.जब तक आपको कोई काम नहीं मिल जाता,तो कोई भी छोटा – मोटा काम कर ले.
4.अपने आप को हौसला दे.
5.सबसे बड़ी बात कामयाब व्यक्ति कभी भी बुरा नहीं सोचा करता.
6.अपने आगे आए हर मुसीबत/मुश्किल का डटकर मुकाबला करें.


और एक बात औरों को ज्ञान बांटने से पहले अपने अंदर जरूर देखे,जो मैं औरों को समझा रहा हूं जो उनको बता रहा हूं, कि मैं खुद उस पर अमल करता हूं.

अगर आप खुद ही सही नहीं ……….तो सामने वाले को ज्ञान बांटने से पहले उस ज्ञान को आप ग्रहण जरूर करें.शायद आप जानते होंगे ? आपके स्वभाव और आपकी आदतें आपके विश्व की तस्वीर ध्यान करते हैं.

Morning उठकर कसरत करने से लेकर दिन भर के सारे कार्य को नियुक्त तरीके से करने की आदत डाल लो.झूठी ही सही अपने चेहरे पर मुस्कुराहट रखने की कोशिश करें.

आजकल मुझाऐं चेहरों sad face से लोग दूर भागते हैं, किसी के पास आपकी परेशानी सुनने का वक्त नहीं है. कोशिश करें अपनी परेशानी को खुद हल कर सकें.

अगर किसी और की मदद लोगो वह चाहे दोस्त ही हो सारी उम्र एहसान जताता रहेगा, अगर  Bhagwan ने हमें बहुत ही सुंदर तोहफा दिया है life का. 

इसे हर पल आखरी समझ गर्व से जियो अच्छे काम करो …….अच्छी सोच रखो क्योंकि यह हमें सिर्फ एक बार ही मिलता है, दोबारा नहीं मिलेगा, कभी भी सफर में जल्दबाजी मत करें क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है.


बच्चों से लेकर बड़ों तक इज्जत करें, उस भगवान की इज्जत करें जिसने हमें इस काबिल समझा और सब कुछ दिया :-

1.मौसम दिया.
2.सुंदर ब्रमांड दिया.
3.हवा.
4.पानी
5.सूर्य
6.प्रकृति की सारी सौगातें दी.


इस भी पढ़े :- 3 हौसला बढ़ाने वाले सुविचार


Written by : punjabicommentsclub

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter