समझदार मुखिया |Real Life Inspirational Short Stories In Hindi

समझदार मुखिया | Real Life Inspirational Short Stories In Hindi लघु हास्य कथा काल्पनिक विचारों पर आधारित है, वास्तविक जीवन से इस रचना के पात्रों का कोई लेना देना नहीं है.

रचना गांव के मुखिया …………… राम सिंह के आसपास घुमती है और दूसरे नंबर पर यह युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी है जो की आपको एक Massage दे रही है.

आपको एक प्रेरणा देती है,पढ़िए इस छोटी सीख वाली प्रेरक लघु कथा को और आनंद लीजिए,की जल्दबाजी में कभी फैसला नहीं लेना चहिऐ हमेशा सोच समझ कर लिए फैसले हीं इंसान को कामयाब बनाते है.

समझदार मुखिया |Real Life Inspirational Short Stories In Hindi | प्रेरक लघु कहानियां | लघु हास्य कथाएं | motivational kahani in hindi
punjabicommentsclub.com

 

समझदार मुखिया | Motivational kahani in hindi

गांव के बच्चे जिनकी संख्या तकरीबन 6,7 है वह गांव की कच्ची पटरी पर गुल्ली डंडा खेल रहे हैं ……….. कुछ ही दूरी पर गांव की औरतें सिर पर चारें वाली गठडी को उठाई हुई चली आ रही है, जहां बच्चे गुल्ली डंडा खेल रहे हैं…..  उनके पास ही दो कुत्ते मुंह में पुराना कपड़ा डाले हुए,एक दूसरे को अपनी तरफ खींच रहे हैं दूर सामने एक Car चली आ रही है.

 


👉👉 इसे पढ़े : -👉  सफलता का रहस्य पर कहानी | Secret of success in hindi

👉👉 इसे पढ़े : -👉 Short motivational stories in hindi with moral- राजू

👉👉 इसे पढ़े : -👉  लघु हास्य कथा लक्ष्य प्राप्ति की कहानी – सड़क | Most inspiring stories in hindi

👉👉 इसे पढ़े : -👉 लव स्टोरी कहानी इन हिंदी | Prerak laghu katha school


 

मिट्टी की धूल उठी है ……….. कुछ ही समय के बाद { after the some time } गाड़ी बच्चों के पास आकर रूकती Hain ……….. एक आदमी ने शीशा उतारा और मुंह में पान चबाते हुए ,उंगली के इशारे से एक बच्चे को अपने पास बुलाता है.

 लेकिन कोई भी बच्चा उसकी तरफ ध्यान नहीं देता ………..  ड्राइवर { Driver}  ने Horan मारा इस बार भी बच्चों को सुनाई नहीं दिया क्योंकि वह अपने खेल में { Game } मस्त है ………..Admi खुद गाड़ी से उतर कर नीचे आया और एक बच्चे से पूछने लगा.



आदमी …………….. ऐ छोकरे इसी गांव का रहने वाला है का ?

बच्चा ……………..   नहीं आसमान पर रहता हूं.

इस बात पर सभी उसके साथ वाले हंसने लगे.


आदमी बच्चों से ……………..  ए चुप करो.

बच्चा ……………..  तू अपन लोग को धमकी काहे को दे रहा है बे………तुझे पता है यह अपन ka गांव है समझा अपन का गांव.

आदमी …………….. ठीक है ठीक है ….तुम लोगों का ही गांव है……………..  मगर मुझे इतना बता दो कि मुखिया का घर कहां पर है?


बच्चा ……………..  सीधे जा ……उसके बाद दाएं तरफ मुड़ आऐगा ………….. वहां पर गधे खड़े मिलेंगे क्योंकि उनका घर है वहां पर,उसके बाद बाएं तरफ मुड़ जाना …वहां पर एक टूटा हुआ नल का आएगा.

जो कि पानी नहीं देता …………..कई सालों से …………..उसके बाद एक गली आएगी और उस गली के कोने में मुखिया का घर है …………..अगर नहीं समझे लगी………….. तो कॉपी पर लिख लो.

 


👉👉 इसे पढ़े : 👉👉- गांव का स्टेशन | very short inspiring stories in hindi

👉👉 इसे पढ़े : 👉👉- स्टूडेंट के लिए प्रेरणादायक कहानी-पांचवी इंटरव्यू

 


 

आदमी ने हां में सिर हिला दिया और वापस गाड़ी में आकर बैठ गया ………….. साथ वाले ने उससे पूछा बता दिया बच्चों ने मुखिया के घर का पता ………….. आदमी धरती पर थूक्ता बोला.

आदमी. …………….. बता तो दिया,लेकिन साला बच्चा लोग भी फिल्मी डायलॉग मार रहा है.

 

आप पढ़ रहे हो हिन्दी में युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी

 

आदमी ने गाड़ी को Start किया और वहां से आगे की तरफ चले गए …………..जो कुत्ते आपस में झगड रहे थे,वो भौंकते हुऐ गाडी के पीछे भाग लिए…….और bache इस बात पर जोर — जोर से हॅसने लगे,बच्चे साथ वाले लड़के से बोले जिसके चशमा लगा हुआ था.

  

बच्चा ……….. ट्रिपल बैटरी तू काहे को नहीं बोला  वो तेरे बाप का घर पूछ रहा था.

दूसरा बच्चा …………….बोलेगा कैसे गूंगा जो है.

इस बात पर सभी हंसने लगे.


आसमान में बादल छाऐ है ……………. ऐसा लग रहा है,की मानों बारिश { barish } होने वाली है,गांव के ठीक बाहर एक आदमी चारपाई पर बैठा हुका पी रहा है,आदमी ने गाडी लाकर उसके पास रूोक दी और कुत्ते भैंकते हुऐ आगे चले गए,पान चबाते हुऐ आदमी ने गाडी का शीशा उतारा.


आदमी…………….…………….साथ बाले से बोला…..क्यां पूछना है इससे ?

गाडी का Driver…………….यह पूछों की गांव के मुखियां का घर कहां पर है.

आदमी…………….…………..साला यह भूलने की बीमारी पता नहीं कब जाऐगा.

आदमी …………….………….सुनिऐ……यहीं गांव के हो.

बूढ़ा आदमी…………….……. नहीं.

आदमी …………….………… तो फिर

बूढ़ा आदमी.…………………. पास के गांव से आया हूं …………….थक गया था इस लिए हुका ​पीने लगा.

आदमी …………….……………मुखियां का घर कहां पर है?


बूढ़ा आदमी.…………….……..मुझे नहीं पता…..आगे किसी से पूछ लो.

आदमी ने नां में सिर हीलाते हुऐ …………….गाडी को आगे तोरने को कहां और बाद में आगे की तरफ चले गऐ.

 


आप पढ़ रहे हो हिन्दी में Motivational story in hindi

🌹 🌹 👉 इसे पढ़े :- युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी-चाय की दूकान

 


 

आगे एक औरत चारों की गठडी को सिर पर उठाई चली जा रही है,आदमी ने उसके पास जाकर गाडी का हैरान मारा और पूछा

आदमी …………….बहन जी ……..राम सिंह मुखियां के घर को कौन सी गली जाती है?

औरत ……………..जी इनके गांव को तो आप पीछे छोड़ आऐ.

दोनों एक दुसरे के मुंह की तरफ देखने लगे

 

आदमी ……………क्यां ?

औरत…………….. पीछे वाला गांव है राम सिंह मुखियां का.

आदमी…………….गुस्सें में बोला …ऐ साला बच्चा लोग हमे उल्लू बना गया.

औरत………………..क्यां कहां आपने

आदमी…………….. नहीं आपको नहीं कहा

 

बाद में वो गाडी को पीछे की तरफ ले गय और औरत हॅसने लगी और फिर बाद में आगे की तरफ चली गई.


आप पढ़ रहे हो :-Best motivational kahani in hindi

कुछ समय के बाद वो लोग गाड़ी लेकर मुखिया के गांव पहुंचते हैं और उन्होंने एक पेड़ के नीचे बैठे आदमीयों से राम सिंह मुखिया का घर पूछा  बूढ़े आदमियों में से एक ने राम सिंह मुखिया के घर का पता बता दिया ……………. बाद में वो लोग राम सिंह के घर की तरफ चले गए.

 

इधर राम सिंह घर में ट्रैक्टर को साफ कर रहा है और जैसे ही Tractor पर बैठकर उसे स्टार्ट { Start } करता है तो बाहर से दरवाजे के टक – टक की आवाज आती है.

Ram सिंह ना में सिर हिलाते हुए ट्रैक्टर से नीचे उतरा और दरवाजा खोलने के लिए गया,जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो बाहर वह आदमी खड़े था.

 

आदमी ………………राम राम मुखिया जी

मुखिया………………जी राम राम ……. बोलिए

आदमी ……………… पहले अंदर तो आने दो मुखिया जी चाय – पानी पी कर आपके साथ बात करते हैं.

मुखिया………………अरे हां हां क्यों नहीं आइए आइए अंदर आइए ………….. मैं भूल ही गया था बातों बातों में.

 

बाद में तीनों अंदर की तरफ चले आते हैं, नौकर पानी लेकर आता है और कुछ समय के बाद तीनों के लिए चाय लेकर आ जाता है.

मुखिया…………….. कहिए क्या काम है ?

आदमी ………………काम कोई खास नहीं है मुखिया जी ………..बस जो पंचायती जमीन पड़ी है उसी के बारे में बात करने आए थे हम लोग.

मुखिया…………….. तुम अकेले नहीं मांग रहे हैं……….. पंचायत जमीन ……और भी लोग आसपास के शहर वाले है,……हमें कुछ सोचने का वक्त                                दीजिए ……….. मैं गांव वालों से और पंच से बात करूगां अगर सभी की सहमति होगी तभी हम लोग जमीन देगे.

मुखिया…………….. ऐसे मैं……….. अकेला इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकता.

आदमी ……………..ठीक है मुखिया जी जैसी आपकी मर्जी हम लोग 10 पंदरों दिन के बाद आते है.


10 दिन के बाद

मुखिया जी खेतों में से साइकिल चलाते हुए अपने घर की तरफ लौट रहे हैं……………. दूर पीछे एक White रंग की गाड़ी आ रही है मुखिया जी साइकिल चलाते-चलाते घर आते हैं.

चारपाई पर लेट जाते हैं,उनका नौकर उनके लिए पानी लेकर आता है ……………. तभी दरवाजे टक – टक की आवाज आती है,उन्होंने अपने नौकर को दरवाजा खोलने का इशारा किया.

बाहर वह आदमी खड़ा थे जो उस दिन आए थे ……….. आदमी अंदर आते हैं और मुखिया के सामने पड़ी चारपाई पर बैठ जाते हैं,मुखिया ने पानी पिया और खाली गिलास वापस नौकर को दे दिया.

 


आप पढ़ रहे हो :-Best motivational kahani in hindi

 


मुखिया…………….. कहिए क्या काम है ?

आदमी ………………राम राम मुखिया जी

आदमी ………………मुखिया जी वो पंचायत की जमीन के बारे में आपने 10 15 दिन बाद बात करने को बोला था उसी के सिलसिले में बात करने आए हैं …………..अब आपका क्या विचार है इस पर ?.


आप पढ़ रहे हो हिन्दी में युवाओं के लिए Motivational kahani in hindi for students


मुखिया. …………….

देखिए …………….हमने गांव वालों से और हमारे जो पंच साहेब है …………….उनसे इसके बारे वार्तालाप की थी …………….की कुछ आसपास के जो व्यापारी लोग हैं वह जो हमारी पंचायती जमीन है.

उसको लेना चाहते हैं ……………. और वहां पर कोई कारखाना लगाना चाहते हैं …………….देखिए बात साफ-साफ है …………….पहली बात तो कि हम जमीन कभी नहीं देंगे ,चाहे आप लोग या फिर कोई और हमें करोड़ों दे.

 

यह हम लोगों का और हमारे गांव वालों का और पंच साहब का यह अटल फैसला है …………….रही बात दूसरी आप लोग कल को कारखाना लगाओ कोई और छोटा-मोटा चीज बनाने के लिए फैक्ट्री लगाओगे.

 

तो उसकी वजह से जो हमारे गांव का वातावरण है …………….वह दूषित होगा …………….जहां पर शोर शराबा मचता रहेगा सारा दिन …………….ऊपर से गांव वालों को आने जाने में भी परेशानी होगी.

 

अब हमारा गांव एक शांतिप्रिय गांव है……………. कोई शोर शराबा नहीं …………….कोई प्रदूषण नहीं …………….कोई आसपास फैक्ट्री नहीं इसी वजह से हमारे गांव की आस – पास के शहरों में गांव में चर्चा है.

सबसे ज्यादा दरख्त हमारे गांव में पाए जाते हैं ……………. इसीलिए जहां का वातावरण इतना खूबसूरत और शांतिप्रिय है और आप  लोग हमारे इस गांव की शांति को भंग करने पर तुले हुए हो

 

नंबर 3 पर हम इस जमीन में सब्जी और कुछ फलों के दरख्त वगैरा लगाएंगे …………….जो की उम्र भर हमें ऑक्सीजन देंगे और साथ में जो हम सब्जी वगैरह लगाएंगे …………….और उनसे हमारे जो गांव वालों हैं उनकी रोजी-रोटी चलेगी.

 

आप लोग तो दरख़्त काट दोगे जो अभी हम लोगों ने पंचायती जमीन में लगाए हैं …………हम लोगों Gaon में कोई शोर शराबा नहीं करना चाहते …………….इसको प्रदूषण राहत रखना चाहते हैं.

तो हाथ जोड़कर विनती है …………….कि यह जमीन नहीं मिलेगी ………..चलते हैं मुझे थोड़ा सा काम है गांव में कुछ लोग वहां मेरा इंतजार कर रहे हैं ………..जय राम जी की.

 

आदमी ……………..मुखिया जी आप एक बार बोलो तो सही कितने पैसे चाहिए आपको ?

मुखिया. …………….मैंने बोला ना अगर आप करोड़ों बोलोगे करोड़ों से करोड़ों बोलोगे तो भी हम लोग नहीं देंगे.

 


🌹 🌹 👉 इसे पढ़े :- Chinese elephants| चीनी हाथी | छोटी सीख वाली कहानी


 

उसके बाद मुखिया जी हाथ में डंडा लिए बाहर की तरफ निकल जाते हैं और कुछ समय के बाद आदमी उठकर गाड़ी लेकर वहां से अपना रास्ता पकड़ लेते हैं.

नौकर ……………..वाह मुखिया जी वाह ! वाह !  ……………..क्या ठोका है इनको ……………..इसीलिए तो आपको गांव वाले कहते हैं समझदार मुखिया जी

 


The End.

अंत में हमें इस छोटी रचना समझदार मुखिया | Real Life Inspirational Short Stories In Hindi से यही शिक्षा मिलती है …………. कि हम कोई भी निर्णय कर रहे हैं………….तो निर्णय लेने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

जैसे मुखिया जी ने बड़ी सोच समझकर अपने गांव वालों से पंचों से पंचायती जमीन के बारे में वार्तालाप की और उसके बाद उनको जवाब दिया बड़ा सोच समझकर ………….तो ऐसे जो इस तरह के फैसले होते हैं.

जो सोच समझकर लिए जाते हैं ………….वह कभी भी आने वाले समय में दुख नहीं देते…………. इसीलिए अगर जिंदगी में कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हो ………….तो पहले एक बार सोच ले

क्योंकि ………….अगर गलत फैसला ले लिया तो पूरी जिंदगी बदल जाएगी.


आप इस शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी विथ मोरल से क्यां सीखते हो ?………….आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स बना है,अपनी राय देना ना भूलें ………….और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ अपने भाई बहनों के साथ छोटी सी रचना को Share जरूर करें.

धन्यवाद

लेखिक :- Sukhwinder Dhimaan { professional writer } 


Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें 

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter