सफलता का रहस्य पर कहानी | Secret of success in hindi
{ सफलता का रहस्य पर कहानी | Secret of success in hindi }
बात एक गांव की है और बहुत बहुत पुरानी भी है,कम से कम पांच 5000 साल पहले की उस Time ना तो इंटरनेट था और ना ही गाड़ियों लोगों एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अक्सर पैदल छात्रा किया करते थे.
एक गांव में साधू बाबा और बालक रहते है दोनों Gaon से दूर बनाई की झोपड़ी में रहा करते थे,एक दिन शाम का Time था और बालक गांव से भीग मांग कर अपनी कुटियां में लौटा.
साधू बाबा भक्तिी में लीन थे,बालक ने भोजन रखा तो वह बिना कुछ बोले बाहर बैठ गया और साधू बाबा के बाहर आने की प्रतीक्षा करने लगा कुछ समय के बाद बाबा बाहर आए और बालक साधु बाबा को देखकर एकदम खड़ा हुआ बालक बड़ी सहनशीलता के साथ बाबा से प्रशन किया.
इसे भी पढ़े :- +26 प्रेरणात्मक उद्धरण || motivational speech for depression in hindi
गुरुदेव ……..
बाबा ………भोला क्या है ?
मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं?
बाबा ………… कहों मन में जो भी सवाल है?
बालक ……… बाबा यह सवाल मैं कई दिनों से पूछ रहा हूं.
बाबा ………….. तुम्हारे पास समय ही समय है ……….. जो कुछ पूछना है पूछ सकते हो.
बालक ………… बाबा सफलता का रहस्य कयां है?
बालक…………..ऐसी कौन सी चीज है,जिसके जरिऐ हम जल्दी सफलता पा सकते है.
बालक ………….जैसे की हम कुछ भी बनाना चहाते है वो जल्दी बन जाऐ.
इसे भी पढ़े :- +3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi
बाबा …………… आऐ तुम्कों आज Safalta ka rahasya क्यां है उसके बारे में बताता हूं.
बालक ………….. हां — हां बाबा चलों — चलों.
बाबा…………….. वो समाने लाल कपड़ा लटक रहा हैं उसको लेकर आऐ मेरे पास.
बालक गया और उसी पांव कपडा वापिस ले आया.
बालक…………..यह लो बाबा.
बालक…………… इसका का क्यां करना है?
बाबा……………….. अभी तुम्हारे सामने आ जाऐगा बालक तुम चिंता मत करें.
बालक ……………..ठीक है बाबा.
बाबा………………..अब इसको आॅखों पर बाध लों.
बालक ने वैसा हीं क्यां कपडों को आॅखें पर बाध लिया.
इसे भी पढ़े :- लघु हास्य कथा लक्ष्य प्राप्ति की कहानी – सड़क | Most inspiring stories in hindi
बाबा……………..मैंने एक कटोरी रखी है तुमने उसको ढूढ़ना है.
बालक……………ठीक है बाबा मैं कोशिश करता हूं.
बालक अपने काम में लग गया काफी समय के बाद वो थक कर बैठ गया.
बाबा…………….. क्यां हुआ बालक?
बालक…………. बाबा मैं थक गया.
बाबा……………. कपड़ा आॅखों से उतार दो बालक.
बालक ने कपड़ा उतार दिया.
बाबा………………पहिली बात की मैंने यहां पर कोई कटोरी नहीं रखी थी.
बालक………….. क्यां बाबा ?
बाबा………………हां बोटा.
बाबा………………मैं सच बोल रहा हूं.
बाबा………………यह बताउ की तुम्हारे दिमाग में क्यां चल रहा था.
बालक…………….बस यहीं बाबा …की पलेट कहां पर रखी है इसके बिना और कुछ भी नहींं.
बाबा……. ……….यहीं सफलता का रहस्य है।
बालक…………….वो कैसे बाबा ?
इसे भी पढ़े :- समझदार मुखिया |Real Life Inspirational Short Stories In Hindi
बाबा ………. तुम्हारा कवेल और कवेल ध्यान पलेट पर था,की मेैं उसको कैसे ढूढ़ सकूं.
बाबा ……….. मैंने ठीक कहां ना ?
बालक ……….. जी बाबा
बाबा ……………तुम पलेट को पाने के लिए इतनी जदों जहद कर रहे थे,तुम्हारा फोक्स पलेट पर था, इसी तरहां जब तुम किसी चीज को पाना चाहते हो,तो तुम्हारा फोकस कवेल और कवेल उस चीज को हासिल करने के लिए हो………..जब तुम्हारा पुरा ध्यान एक जगा लगेगा तुम खुद हीं अपनी मंजिल तक पहुच जाउॅगे,बस यहीं सफलता का रहस्य है.
The End.
हमें इस छोटी रचना सफलता का रहस्य पर कहानी | Secret of success in hindi से क्यां सीख मिलती है ? आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है अपनी राय देना ना भूलें ………….और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ अपने भाई बहनों के साथ छोटी सी रचना को Share जरूर करें.
धन्यवाद | Thanks for reading
Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें
Fallow us :- 1.Facebook | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter
About Author
punjabicommentsclub
Hello world, Welcome here. if you are searching for motivational stories and quotes then you are in the right place. On the other hand, you can take new shop name ideas in Hindi and English language.