26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023 के लिए जो सोचने पर मजूबर करेंगा

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023 :–   प्लीज साइलेंट आप सभी से मेरी गुजारिश है,कि आप कृपया साइलेंट रहे क्योंकि हमारे अतिथि और 26 जनवरी पर आपको एक को छोटा भाषण  { 26 January Speech in Hindi Short } देने वाले हैं.

 

हेलो दोस्तों, सभी का हार्दिक स्वागत/ Welcome है,जो भी लोग अपना कीमती समय निकालकर इस मंच में तशरीफ लाए हैं, तो सबसे पहले मैं  सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

 

दूसरे नंबर पर आप सभी को मेरा प्रणाम | सभी बहनों को सभी भाइयों को जो भी लोग, जहां इस मंच में इस कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकालकर आए हैं और साथ ही साथ हमारे जो पुलिसकर्मी है फौजी भाई है उनको भी हम लोगों का प्यार भरा नमस्कार.

 

 टीचर सेहवान | प्रिंसिपल मैडम/सर को मेरी तरफ से 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं… सभी बच्चों को जो सभी कक्षा के बच्चों को हमारी तरफ से 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता है, कि आपने मुझे ऐसा 26 जनवरी 2023 के शुभ अवसर पर दो शब्द बोलने का मौका दिया.

 

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023 के लिए जो सोचने पर मजूबर करेंगा

 

वैसे तो बोलने के लिए बहुत कुछ है,आज के इस 26 जनवरी वाले दिन, लेकिन जहां पर मैं एक छोटी सी स्पीच आपको आज देने वाला हूं ज्यादा आपका जो कीमती समय है उसको नष्ट नहीं करना चाहता.

 

तो बात करते हैं,आज के दिन यानी कि Savi January वाले दिन की रे भारत में आज पूरे जश्न के साथ और बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ भारत के हर स्टेट में मनाया जा रहा है.

 

जहां पर उन लोगों की जानकारी के लिए थोड़ा सा आपको बताना चाहता हूं, वैसे तो सभी लोग जो इस कार्यक्रम में मौजूद है, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते Hain जिनको इस Savi January  के बारे में पूरी तरीके से पता नहीं होता .

 


Read also :-  3 | हिंदी में भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय |Speech topic


26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023 के लिए जो सोचने पर मजूबर करेंगा | 26 january speech in hindi | speech on republic day in simple words
punjabicommentsclub.com

 

कि हम लोग 26 जनवरी क्यों मनाते हैं ? 15 अगस्त के बारे में हर कोई जानता है,कि क्यों मनाया जाता है. लेकिन 26 जनवरी को लेकर लोगों के मन में थोड़ी कंफ्यूजन है. तो जहां पर आपको बहुत ही साफ और आपकी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में बताना चाहता हूं

 

Savi January वाले दिन हम लोगों का सविधान  लागू हुआ था,सीधी भाषा में कहे भारतीय संविधान  इस दिन लागू हुआ था,जिसको अमली रूप दिया गया था.

 

और उस दिन से ही भारत के लोग इसको गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं, इसलिए इसको गणतंत्र दिवस भी बोल देते हैं.और गणतंत्र दिवस का भारत के इतिहास/History  में एक अहम रोल है और एक अलग छाप छोड़ता है. 

 

यह एक ऐसा दिन था, जब हमारे Bharat का, खुद का अपना कानून बनने जा रहा था और ये कोई आम कानून/Law नहीं था, बल्कि ऐसा कानून था,जिसमें बिना किसी पक्षपात के, बिना किसी ऊंच-नीच के सभी को बराबर अधिकार दिए गए थे।

 

और इस 26 January Samvidhan Diwas को लिखने वाला कोई आम या बनाने वाला कोई आम आदमी नहीं था। उसके पास 32 डिग्रीयां थी और ये पढ़ाई करने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा, खुद के लिए भी और लोगों के लिए भी।

 

ऊंची जाति वाले लोग जिनका साया भी खुद पर नहीं पड़ने देते थे और उन्हें बराबर खड़े करना अपना अपमान मानते थे,इस कानून के द्वारा सभी को समान कर दिया गया।ये कोई और नहीं ये कानून बनाने वाले थे,हमारे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकजिनके सामने,

 

जिनके संघर्ष के सामने, जिनकी सोच के सामने हमेशा हमारा सिर झुकता है। आज आम के पास हर एक अधिकार है वो पूरी तरह आजाद है।नमन है बाबा साहेब  को जिन्होंने इस संविधान को बना कर समानता को सकिरातमता की दिशा दी।

 


💖💖💖26 january republic day quotes in hindi💖💖💖

 

💖💖💖कानून बना तो समानता मिली
सोच आजाद हुई, सपने बड़े हो गए।।💖💖💖

 


💖💖💖तेरे संघर्ष ने दी हमें जिंदगी
वर्ना जीने की
कोई वजह
नहीं थी
साहेब जी 🙏🙏

 


💖💖💖क्या इन्साफ
किया है
आपने बाबा
हम मुर्दे थे
जो जिंदा हो गए।।💖💖💖

 


💖💖💖तेरे संघर्ष ने
हमें पहचान दी
तेरे संविधान
ने हमें समानता।।💖💖💖

 


💖💖💖सबसे निराला है
संविधान हमारा
हमारा आदर्श है
हमारा गुरुर है।।💖💖💖

 


💖💖💖तूने सूर्य बनकर हमारे
अरमानों को रौशन किया
संविधान बनाने वाले तुझे नमन 🙏🙏।।

 


💖💖💖तेरी सोच ने दुनिया को बदला
आज पूरी दुनिया तेरे
संविधान के आगे झुकती है।।💖💖💖

 


💖💖 Our Social media Hit profile | ਸਾਡਾ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਹਿੱਟ ਪ੍ਰੋਫਾਈਲ 💖💖

1. Telegram 

2. Instagram

3. Youtube

 


26 जनवरी को हिंदी भाषा में क्या बोला जाता है ?

गणतंत्र दिवस कहा जाता है.

26 जनवरी को अंग्रेजी भाषा में क्या बोला जाता है ?

रिपब्लिक डे | Republic Day.

26 जनवरी को इंग्लिश भाषा में क्या बोलते है ?

Republic Day.

भारत में गणतंत्र दिवस हर साल किस मंथ को सेलिब्रेट किया जाता है ?

26 January.

गणतंत्र दिवस को पंजाबी में कैसे लिखा जाता है ?

ਗਣਤੰਤਰ ਦਿਵਸ.

गणतंत्र दिवस को मराठी में कैसे लिखा जाता है ?

२६ जानेवारी.

26 January को उर्दू में कैसे लिखें?

26 جنوری