2023 के लिए 11 | हिंदी में भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय |Speech topic

Unique speech topics :- भाषण देना भी एक कला है, Bhasha ka arth प्रभावशाली विधि से अपने विचार श्रोताओं के आगे रखना तां की उन विचारों को प्रभावशाली तरीके से श्रोताओं को समझाना.

ताकि Motivational speech देने वाले व्यक्ति का असली महत्तम समझा सके,बात करें,आज के छात्राों की तो आज के Time में छात्रों के लिए भाषण का विशेष महत्व है.


👇👇एक नजर इधर भी 👇👇

➡  मॉर्निंग असेंबली स्पीच इन हिंदी | Speech on earthquake in Hindi turkey and Syria

➡  World Theatre Day 2022 | मोटिवेशनल स्पीच फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी डाउनलोड


2023 के लिए 11 | हिंदी में भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय |Speech topic | unique speech topics in Hindi
punjabicommentsclub.com

इसमें चाहे बात करें विद्याक्षेत्र की जा फिर कार्यक्षेत्र की हर जगह Speech द्वारा विचार प्रकट करने की सक्षमता जरूरी हो गई है,शिक्षा की नई नीतियों के अनुसार विद्यालयों में और महाविद्यालयों में 


👇👇एक नजर इधर भी 👇👇

➡  2023 में विज्ञापन लिखने का शॉर्टकट तरीका | Attractive vigyapan lekhan class 10 Cbse


Teachers द्वारा छात्रों को अलग-अलग मुद्दों पर भाषण देने के लिए प्रेरित किया जाता है,जिससे उनके ज्ञान | समझ | और विश्वास में Virdhi होती है.

और वह अपने विचारों को दूसरों के आगे रखते समय हिचकाचाते नहीं और छात्रों के लिए हिंदी भाषण दोबारा बहुत सारे विषयों के प्रति संसार में जागरूकता फैलाई जा सकती है.

 

2023 के लिए 11 | हिंदी में भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय |Speech topic

वैसे तो बहुत सारे टॉपिक { speech on topic } मिल जाएंगे,जिन पर स्टूडेंट लोग मोटिवेशनल स्पीच बना सकते हैं,जहां पर आप लोगों के लिए कुछ चुनिंदा टॉपिक दिए गए हैं,जिस पर आप भाषण तैयार कर सकते हो और बाद में अपने skool mein कॉलेज में सुना सकते हो.

1 दिन-प्रतिदिन बढ़ता प्रदुषण

60 प्रतिशत बीमारीयों को पैदा करता है,दिन-प्रतिदिन बढ़ता प्रदुषण और सरकार की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाऐ गए अभी तक

सबसे ज्यादा दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदुषण का कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ती तेल वाली गाडीयों और वहनों की संख्या है,जिस घर में देखों तीन से लेकर चार बाईक यां फिर गडीयां खडी मिल जाऐगी.

और इनकी ​गिणती दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ती जा रही है और सरकार का इस की तरफ कोई ध्यान नहीं,सरकार सड़कों पर करडों खर्च कर रही है.

लेकिन,वाहनों की गिणती कैसे कम की जाऐ, इस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रही अगर बढ़ते वहानों की गिणती कम की जाऐ इस पर निमय बनाऐ जाऐ,तो दिन-प्रतिदिन बढ़ता प्रदुषण कम होगा और सड़कों पर ​इतना रपए खर्च करनी की भी जरूरत नहीं होगी.



2.दिन प्रतिदिन बढ़ती पेड़ों की कटाई

दूसरा छात्रों के लिए प्रेरक भाषण विषयों में से जो टॉपिक है,वह है दिन प्रतिदिन पेड़ों की कटाई पर, School student / Collage Students इस विषय पर एक अच्छा सा भाषण लिख सकते है.

और इस भाषण के जरिए,अपने Teachers लोगों को और साथ में जो आपके Friends / स्टूडेंट है,उनको जागरूक करवा सकते हैं और अपने गांव वालों को अपने शहर वालों को भी.

थोडा सा इसके बारे में बताने जा रहे है जिसको प्रेरक भाषण में सामिल किया जा सकता है,बात करें पेडों की कटाई पर सरकार हर बात पर विकास – विकास का नारा दे रही है और लोग भी यही चाहते है.

लेकिन,इस विकास की दौड में पेडों पर जो जुलम हो रहा है उस पर कोई बात करने के लिए राजी नहीं,पेडों को काट कर वहां पर कलोनी काटी जा रही है,लोहों के सैंड बनाऐ जा रहे है और सरकार इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रही.

हमारे Life में पेडों का बडा अहिम रोल है,जिसको शब्दों में ​नहीं लिखा जा सकता और यदि यह काम ऐसे हीं चलता रहा विकास के लिए पेडों बली चढते गए,तो वो दिन दूर नहीं.जब इंसानी जिन्दंगी विनाम के किनारे पर खडी होगी और बचाने वाला कोई नहीं होगा.


 

3.पानी का दूरउपयोग

आगे बात करें,टोपिक नंबर 3 के बारे में तो इस में आप पानी के दूरउपयोग पर एक अच्छी सी स्पीच लिख सकते हो और स्पीच के माथिमय से लोगों को जागरूप कर सकते हो.

बात करें,आज के Time की तो आज का टाईम है,की पानी के बारे में सोचने का जो की एक ना एक दिन खत्म हो जाऐगा,लेकिन दुख की बात है की कोई भी राजनीतीक पार्टी इस पर बात करने के लिए राजी नहीं.

सरकार पानी पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही,यहां पर अगर आप एक पल के लिए सोचें की मान लीजिऐ की भारत में पानी नीचे का पानी खत्म हो जाऐ तो क्यां भारत सरकार हर घर मे पानी पहुचा सकेंगें,कदा भी नहीं

तो आज टाईम है पानी को बचाने का जिस पर कोई ध्यान नहीं देता.


 

4.दिन प्रति दिन बढ़ती खाद्य सामग्री में मिलावट

नंबर 4 पर आपके लिए भाषण के लिए विषय रहेगा, दिन प्रति दिन बढ़ती खाद्य सामग्री में मिलावट खास कर बात की जाऐ भारत देश की तो आपको इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं,और आप इस Topic पर एक शानदार भाषण प्रतियोगिता के लिए भाषण लिख सकते हो.


 

इसे पढ़े ➡  इंसानियत | भाषण के लिए विषय | best topic for speech


3.सरकारी स्कूल की प्रार्थना के लिए | Unique speech topics in Hindi

अगर, आप एक अगर आप कलास CBSE और कलास IX और कलास XI छात्र हो और आपको समझ में नहीं आ रहा की भाषण के लिए सबसे अच्छा और बेस्ट विषय कौन सा है, जिसको मैं स्क्ल की सुबा की प्रदना में अपने छात्रों के आगे यां फिर अपने टीचर के आगे रख सकूं.

तो यहां नीचे आपकी भाषा हिन्दी में छात्रों के लिए हिंदी में अद्वितीय भाषण विषय दिए गए है.

1 रिशेतों में आ रही दिन प्रति दिन गिरावट।
2 हमारे पास समय नहीं है।
3 दिन प्रति दिन बडी रही मंहिगाई।
4 तेजी से बढ रहा फेशन।

5 दिन प्रति दिन बढ़ती खाद्य सामग्री में मिलावट
6 पानी का दूरउपयोग
7 दिन प्रतिदिन बढ़ती पेड़ों की कटाई

8.तेजी से खत्म हो रही उपजाउ जमीन।
9.तेजी से बढ रहे वाहनों की गिणती।
10.तेजी से बढ रही नफरत।
11.इंसान भाग रहा पैसे के पीछे

12 छात्रों में बढ रहीं दिन प्रति नशे की लत
13 बढ रहा पैसा का लालच.
14 दिन प्रति दिन बढ रही अष्लीलता
.

15. दिन प्रति दिन बढे करखाने और पेडों की कटाई
16,तेजी से ​बिगडता प्राकृतिक असंतुलन

Next update Next Morning | बाकी कल अपडेट होगा