भाषण के लिए विषय – इंसानियत | best topic for speech

कबकि खत्म हो जाती दुनियां,
इन्सानियत जिंदा है तभी तो हम सांस ले रहे हैं.

 

भाषण के लिए विषय – इंसानियत | best topic for speech

Insaniyat एक ऐसी ड़ोर है ……… जो हम सभी को बांधे हुए है. इसी के चलते Life सांस ले रहा है,बुरे Time mein किसी की Help करके किसी अपने का विश्वास पक्का किया जा सकता है.

इंसानियत | भाषण के लिए विषय  | best topic for speech | speech topics for class 12
punjabicommentsclub.com

और किसी अनजान को Dost बनाया जा सकता है,किसी घायल जानवर की मदद करके भी आप अपनी ईमानदारी और इन्सानियत का Proof दे सकते हैं.

 

अगर आप कोई अच्छा Work करते हो तो उसका दिखावा मत करना, बिना किसी लाभ के की गई सहायता ही अक्सर सफल होती है। अगर कोई Businessmen अपनी कोई क़ीमती वस्तु बहुत कम दाम में बेचे तो उसकी मजबूरी समझना

 

और उसे वही दाम पे खरीदना जिस से आपको भी घाटा ना हो और बेचने वाले को भी सही दाम मिले, क्योंकि सौदा खरीदना पर किसी की मजबूरी मत खरीदना.

 

अच्छे इंसान कभी हमेशा अपना फायदा नहीं सोचते अपने हर कार्य को ईमानदारी से करना भी Insaniyat ही है,अगर आप अपने अच्छे असूलों पर कायम है.

तो आपके इम्तिहान भी बहुत होंगे और आप की चर्चा के साथ इज्जत भी बढ़ेगी, इन्सानियत का पल्लू पकड़ोगे तो हर कोई आप पे विश्वास करेगा। फैसला आपका है कि आप ने खुद का वजूद कैसे जिंदा रखना है.


Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter


Without this, Guys Humble Request for you if you like these speech ideas for students. then please share with Family members.

In the other words, please share with teachers and share with classmates after then click on the below social media icon share on social media.