+3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi

लघु कथा +3 बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi रचना काल्पनिक विचारों पर आधारित है,Real life से इस रचना के पात्रों का कोई लेना – देना नहीं है.

 

best motivational kahani in hindi,Motivational short kahani in hindi
Motivational short kahani in hindi

इसे कहानी को भी पढ़े :- वेरी शॉर्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी-insaniyat


1.कहानी का नाम :-Mobile  | Motivational short kahani in hindi

Morning Time 

समाने दीवार पर लगी घडी ने सुबह के 11 बजने का अलार्म दिया,सुन्दर ने गरदन उठाकर दीवार पर लगी घडी की तरफ देखा,तभी टेबेल पर पडे कीपैड वाले फोन { Keypad phone } की घंटी बजी Sunder ने फोन उठाया देखा की उसकी दोस्त की कॉल है।

सुन्दर……..हां लॅकी बोलों।

लॅकी…….. चाय पीने चले मन कर रहा है।

सुन्दर …….उठते हां चले — चलों पीकर आते है चाय।

बाद में सुन्दर उठा और Lift के जरिऐ बाहर नीचे उतर आया और अपने दोस्त लॅकी का Wait करने लगा लेकिन लॅकी काफी Time तक नहीं आया।

सुन्दर ने उसको फिर से Call की

सुन्दर …………. लॅकी से ….कहां पर है लॅकी जल्दी आ।

लॅकी लिफिट का बटन दखाता …..आता हूं …….. आता हूं …….. लिफिट में हूं यार।

कुछ समय के बाद { after the some time } दोनों बाहर निकल गया और बातें करते — करते चाय बनाने वाले बतन के पास पहुंच जाते है।

वहां पर कुछ और लोग भी चाय पीने में बैठे है लेकिन चाय बनाने वाला वहां पर नहीं है क्योंकि वो समाने वाले दफतर में चाय देने के लिए गया है।

पास हीं राजू खाना बनाने वाला 

रहेडी लगा रहा है।

सुन्दर …..और राजू की हाल आ तेरा।

राजू……..ठीक है साहिब …..आप बताए कैसे हो ?

सुन्दर ……बस जिन्दगी कट रही है

Lucky फोन पर किसी से बातें करने में लगा है सुन्दर समाने पडे टेबल के उठाकर लाया और उस पर बैठ गया उसने फोन को निकाल कर टेबल पर रख दिया और उसी समय लॅकी फोन पर बाते करते हुऐ वहां पर आ गया और सुन्दर के साथ हीं बैठ गया,दोनों फोन पर पंजाब में नए मुखी मंत्री चनी के बारे में सुनने लगे तभी बतन वहां पर आ गया उसके हाथों में खाली चाय वाले गिलस थे। 

 


इसे कहानी को भी पढ़े :-    लघु हास्य कथा लक्ष्य प्राप्ति की कहानी – सड़क | Most inspiring stories in hindi

इसे कहानी को भी पढ़े :-  +26 प्रेरणात्मक उद्धरण || motivational speech for depression in hindi


सुन्दर ने वतन का हालचाल पूछा और कुछ समय के बाद वतन ने चाय बना दी एक चाय का कप उसने सुन्दर के पीछे बैठे भिखारी के दिया और बाकी दो कप सुन्दर और लंकी को दे दिऐ।

उसके बाद वतन ​खाली गिलासों को धोने लगा और सुन्दर और लंकी दोनों आपिस में बातें करने लगे बाते करते करते दोनों को वहां पर बैठे हुऐ आधा घंटा हो गया।

बातें बातों में लकी ने वतन को बीस रपए दिऐ और वहां से अपने दफतर की तरफ चले गए लेकिन सुन्दर फोन को उठाया भूल गया।

लेेकिन वहां पीछे बैठे भिखारी ने फोन आस पास देखते हुऐ उठा लिया और इधर सुन्दर और लकी दोनों वापिस अपने कमरे में आ गया और काम करने लगा।

कुछ समय के बाद सुन्दर ने पेट की जेब पर हाथ मारा तो उसके फोन हाथ नहीं लगा,

सुन्दर इसको देखकर घबरा गया और इधर — उधर फोन को देखने लगा तभी उसके पास लकी आता है और उसको नीचे लेकर चला जाता है।

कुछ समय के बाद दोनों नीचे उतर आता है और भिखारी उसका फोन लिए वापिस खडा है।

भिखारी … साहिब आपको फोन।

सुन्दर ….खुश होते …तुम्हारे पास कैसे।

भिखारी ….साहिब वहां आप भूल आऐ।

सुन्दर ने उसका धन्यावाद किया और उसको 500 का नोट दे दिया लेकिन पहिले वो लेने से मना कर रहा था लेकिन बाद में उसने ले लिया।

तीने वहां से अपने अपने रास्ते की तरफ निकल गए।


अंत में हमें इस छोटी रचना बदलेगी आपकी जिन्दंगी यह कहानीयां | Motivational short kahani in hindi से यही शिक्षा मिलती है …………. कि 

हमें अपनी सोच अच्छी रखनी चहिऐ अगर आपकी दुसरों प्रति सोच अच्छी है तो भगवान भी आपके साथ है और अगर इसके उलट है तो चाहे रोज भगवान के आगे माथा रगडते रहे आपका भला नहीं हो सकता,वो आदमी फोन को अपने साथ भी लेकर भाग सकता था नहीं उसने ऐसा नही किया वो एक ईमानदार आदमी था और एक अच्छी सोच वाला।


2.कहानी का नाम :- आखिरी कोशिश {  }

 

हुत पुराने समय की बात है ……….. वह समय की जब ना तो Mobile था और ना ही Television था और ना ही एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए कोई vehicle था कहने का मतलब है.

कि कार मोटरसाइकिल | हवाई जहाज |  रेलगाड़ी आदि कुछ भी नहीं था. लोग { People } एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए  पैदल यात्रायां किऐ करते थे या फिर Gaon mein  जिस किसी के पास

बैलगाड़ी रहती उससे अपने रिश्तेदार के अपने मित्र के सुख-दुख की Khabar के लिए जाया करते थे,लोग ज्यादातर गांव में रहते थे और गांव में रहना पसंद किया करते थे.

 

शहरों का नामोनिशान नहीं था ………… लोग Village mein ही छोटे-मोटे धंधे करते थे जिससे रोजी-रोटी चलती थी. बात गांव की है और इस Gaon mein एक साधु बाबा रहते थे.

वह अपनी भक्ति में लीन रहते और जो भी Gaon के लोग हैं,वह साधु बाबा का हद से ज्यादा आदर्श- अधिकार { Respect } किया करते थे,गॉव में जो भी कार्यक्रम होता.

जैसे की शादी, किसी के बच्चे के जन्म की खुशी, इन सब में साधू बाबा को खास तैर पर अमंतित्र जाता था. Baba जिस Mandir में रहते थे उसकी हालत ठीक नहीं थी,लेकिन उन्होंने पास झोपडी बना रखी थी ओैर वो झोपडी में हीं सोते थे.


इसे पढ़े :- सफलता की प्रेरक कहानी-कुआ


सुबह का समय है और आंकश में जनवरों ची-ची कर रहे है,Sadhu baba  अपनी भ​क्तिी में लीक है.कुछ समय के बाद उन्होने आॅखों खोली और हाथ- मुंह धोकर वो कुटाया से बाहर आ गए.

बाद में साधू बाबा गजा मांगने के लिए Gaon की तरफ चले गए,कुछ समय के बाद वो गांव के भीतर पवेश कर गए, जैसे ही वो पहले घर में प्रवेश करते हैं तो घरवालों की तरफ से उनको भोजन दिया जाता है.

 

साधु बाबा ने भोजन लिया और अगले House की तरफ चले गए,अगला जो घर है उसका Door बंद है,साधु बाबा ने Yeh देखते हुए दरवाजे को खटखटाया किंतु भीतर से कोई बाहर नहीं आया.

साधु बाबा ने फिर दरवाजे को खटखटाया तभी एक लड़की ने दरवाजा खोला और साधु बाबा को भोजन दिया,बाद में साधु बाबा ने उसके सिर पर हाथ रखा और उसे आशीर्वाद देते हुए वह आगे चले गए.

 

3/4 घरों को छोड़ कर आगे वाले घर का दरवाजा बंद था,साधु बाबा ने दरवाजे को फिर से खटखटाया लेकिन भी कोई नहीं आया,तो उसके बाद फिर से बाबा ने दरवाजे को खटखटाया.

लेकिन,इस बार भी भीतर से कोई नहीं आया,लेकिन जब बाबा फिर से दरवाजा खटखटाने लगे,तो वो रुक गए बाबा ने फिर से दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई नहीं आया.

बाबा सोचते हुए आगे चले गए कि कोई फायदा नहीं,शायद इस घर में कोई रहता नहीं होगा कुछ दूर आगे जाने के बाद एक आदमी ने दरवाजा खोला और उसने बाहर की तरफ देखा तो उसको कोई दिखाई नहीं दिया

Yeh देखते हुए वह फिर से अंदर की तरफ चला गया और दरवाजे को बंद कर लिया,इधर साधु बाबा अपनी झोपड़ी में आ चुके थे और उन्होंने हाथ धोते हुए भोजन को करना शुरू कर दिया.


सीख क्यां मिलती है

अपर अपने पढ़ा की साधू बाबा के बार — बार दरवाज खटखटाने के बाद वी वो आदमी ने दरवाजा नहीं खोला,लेकिन जब वो कुछ दूर चले जाते है,तो भीतर से एक अदामी दरवाजा खोलता है.

तो सीख यह मिलती है की हमें अगर ​life में कुछ बनाना है तो हमें बार — बार प्रयास करते रहना चहिए,क्योंकि कई बार क्यां होता है की हम जल्दी हार मान लेते है.

तो ऐसे में अगर बाबा एक बार और प्रयास करते दरवाजा खटखटने का तो साईद उनको भोजन मिल जाता,आप लगे रहे हार ना माने क्यों पता जब आप हार की बजा से काम छोड़ रहे हो,तब आखिरी प्रयास से अपकी जीत होनी हो


बहुत जल्द पढ़ेगे तीसरी कहानी


इसे पढ़े :-  कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरणादायक कहानियों – साधू बाबा


आप इस बेस्ट मोटिवेशनल कहानी से क्यां सीखते हो ?………….आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है अपनी राय देना ना भूलें ………….और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ अपने भाई बहनों के साथ छोटी सी रचना को Share जरूर करें.

 

Written by : punjabicommentsclub | इस वेबपेज को और लोगों के साथ साझा करें 

Fallow us :- 1.Facebook  | 2.Telegram | 3.Pinterest | 4.Linkedin | 5.Quora | 6.Twitter